‘सैंकड़ों’ गर्भपात कराने वाली झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार, 12 हजार रुपये लेकर करती थी गैर-कानूनी काम

By भाषा | Published: May 30, 2019 01:35 AM2019-05-30T01:35:07+5:302019-05-30T01:35:07+5:30

पुलिस ने बताया कि छापे के दौरान गर्भपात क्लीनिक से सर्जरी में इस्तेमाल होने वाले चिकित्सा उपकरण और दवाइयां बरामद की गयीं।

Uncertified women doctor made hundreds of abortions, arrested | ‘सैंकड़ों’ गर्भपात कराने वाली झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार, 12 हजार रुपये लेकर करती थी गैर-कानूनी काम

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। Image Souce: pixabay)

तमिलनाडु के तिरूवन्नमलाई में एक 32 वर्षीय संदिग्ध झोला छाप महिला डॉक्टर को सैंकड़ों गर्भपात कराने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि झोला छाप डॉक्टर कविता ने दसवीं तक पढ़ाई की है और वह करीब एक दशक से ग्रामीण महिलाओं के गर्भपात करती थी। यहां वह एक फैंसी स्टोर को अपने क्लीनिक कार्यालय के तौर पर इस्तेमाल करती थी।

इस महिला के पति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। कालासपक्कम गांव की एक गर्भवती महिला के जरिए इस झोला छाप डॉक्टर का पर्दाफाश हुआ। यह महिला नियमित जांच के लिए सरकारी अस्पताल गयी थी लेकिन उसके बाद नहीं लौटी । बाद में पता चला कि इस महिला ने झोला छाप डॉक्टर के क्लीनिक में गर्भपात कराया था।

पुलिस ने बताया कि छापे के दौरान गर्भपात क्लीनिक से सर्जरी में इस्तेमाल होने वाले चिकित्सा उपकरण और दवाइयां बरामद की गयीं ।

जिला कलेक्टर के एस कंडासामी ने बताया,‘‘ पिछले दस साल से इस दंपति ने बहुत से गर्भपात किए। सैंकड़ों महिलाएं इस झोला छाप डॉक्टर की मरीज थीं। ये दोनों पति पत्नी एक गर्भपात के लिए करीब 12 हजार रूपये लेते थे ।’’

इस क्लीनिक को फिलहाल सील कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह पता लगाने के लिए जॉंच की जा रही है कि इस मामले में कोई एजेंट भी शामिल था या नहीं।

Web Title: Uncertified women doctor made hundreds of abortions, arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे