उमेश पाल हत्याकांड: बरेली जेल के दो कर्मचारियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेजा, अतीक के भाई अशरफ के लिए काम करने का आरोप
By शिवेंद्र राय | Updated: March 7, 2023 20:37 IST2023-03-07T20:35:09+5:302023-03-07T20:37:52+5:30
बरेली जिला जेल में अतीक के भाई अशरफ के लिए काम करने के आरोप में यूपी एसटीएफ ने जेल के आरक्षी शिवहरि अवस्थी और जेल में सब्जी व अन्य सामान मुहैया कराने वाले नन्हे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके पास से एसटीएफ ने कुछ प्रतिबंधित सामग्री भी बरामद की है।

बरेली जेल में चल रही थीं अशरफ की गतिविधियां
नई दिल्ली: प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में आरोपियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस और एसटीएफ की टीमें चारो ओर दबिश दे रही हैं। इसके साथ ही पुलिस माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ के करीबी और मददगारों पर भी शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है।
बरेली जिला जेल में अतीक के भाई अशरफ के लिए काम करने के आरोप में यूपी एसटीएफ ने जेल के आरक्षी शिवहरि अवस्थी और जेल में सब्जी व अन्य सामान मुहैया कराने वाले नन्हे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके पास से एसटीएफ ने कुछ प्रतिबंधित सामग्री भी बरामद की है। जानकारी के अनुसार बरेली जेल से ही अशरफ अपनी सारी गतिविधियां संचालित कर रहा था। ये भी सामने आया है कि एनकाउंटर में मारे गए शूटर विजय चौधरी ने गुलाम और गुड्डू मुस्लिम के साथ बरेली जेल जाकर अशरफ से मुलाकात की थी। उमेश पाल हत्याकांड की साजिश भी बरेली जेल में ही रचने की बात सामने आई है।
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में उत्तर प्रदेश सरकार भी सख्त है और खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस और एसटीएफ ने कौंधियारा में हुई मुठभेड़ में बदमाश विजय उर्फ उस्मान चौधरी को ढेर कर दिया। इस मामले में यूपी पुलिस एक और आरोपी अरबाज को एनकाउंटर में मार चुकी है।
इस मामले में एक आरोपी अतीक अहमद का बेटा असद भी है। इस संबंध में सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने एक बायान से सनसनी फैला दी। मंगलवार, 7 मार्च को राम गोपाल यादव ने दावा किया कि अतीक अहमद के पढ़ने वाले दो लड़कों को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है और उनमें से एक की हत्या हो जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के साथ बिकरू कांड के बाद हुई घटना जैसी कार्रवाई दोहराने की आशंका जताई है।