उज्जैन में छात्रावास की दूसरी मंजिल से शराब के नशे में गिरकर छात्र की हुई मौत, परिजनों ने कहा-"परिवार का इकलौता बेटा था"

By बृजेश परमार | Published: December 20, 2019 10:50 PM2019-12-20T22:50:44+5:302019-12-20T22:53:24+5:30

गुरुवार देर शाम को अपने दोस्त अनिल नायक निवासी कलेसर और गुलाम निवासी केडी पैलेस के साथ जवाहर छात्रावास में रहने वाले चचेरे भाई घनश्याम से मिलने पहुंचा। यहां घनश्याम तो नहीं मिला तो तीनों दोस्तों ने पार्टी का मन बनाया। बीयर की बाटलें व नमकीन खरीदकर छात्रावास की दूसरी मंजिल की छत पर सभी पहुंचे और यहां पार्टी शुरू हो गई।

UJJAIN STUDENT DROP FROM 2ND FLOOR OF HOSTEL IN unconsciousness | उज्जैन में छात्रावास की दूसरी मंजिल से शराब के नशे में गिरकर छात्र की हुई मौत, परिजनों ने कहा-"परिवार का इकलौता बेटा था"

उज्जैन में छात्रावास की दूसरी मंजिल से शराब के नशे में गिरकर छात्र की हुई मौत, परिजनों ने कहा-"परिवार का इकलौता बेटा था"

Highlightsछात्रावास में रहने वाला रविन्द्र परमार उर्फ रवि पिता विक्रम (21 वर्ष) निवासी ब्रह्मण बड़ोदा तहसील बडऩगर बीकॉम फायनल का छात्र था। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह परिवार में इकलौता पुत्र था।

शासकीय जवाहर छात्रावास की दुसरी मंजिल पर बैठकर दोस्तों के साथ शराबखोरी कर रहा छात्र वहां से नशे की हालत में नीचे गिरा जिससे उसकी मौत हो गई। माधवनगर थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके से शराब की बॉटल और नमकीन जब्त किया है। थाना प्रभारी ने कहा कि लड़के के दोस्तों से भी पूछताछ की जाएगी। 

बता दें कि घटना तरणताल के पास हुई यहीं पर यह छात्रावास है।छात्रावास में रहने वाला रविन्द्र परमार उर्फ रवि पिता विक्रम (21 वर्ष) निवासी ब्रह्मण बड़ोदा तहसील बडऩगर बीकॉम फायनल का छात्र था। उसे परीक्षा में एटीकेटी आई थी।

गुरुवार देर शाम को अपने दोस्त अनिल नायक निवासी कलेसर और गुलाम निवासी केडी पैलेस के साथ जवाहर छात्रावास में रहने वाले चचेरे भाई घनश्याम से मिलने पहुंचा। यहां घनश्याम तो नहीं मिला तो तीनों दोस्तों ने पार्टी का मन बनाया। बीयर की बाटलें व नमकीन खरीदकर छात्रावास की दूसरी मंजिल की छत पर सभी पहुंचे और यहां पार्टी शुरू हो गई।

रवि के दोस्त अनिल नायक ने बताया कि रात करीब 9 बजे तक तीनों ने छत पर बैठकर शराब पी और उसके बाद नीचे आने के लिये चल दिये। उसी दौरान रवि का संतुलन बिगड़ा और वह दूसरी मंजिल से नीचे आ गिरा। उसे तुरंत बाइक से जिला चिकित्सालय लेकर गये जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।रवि को बी.कॉम फायनल में एटीकेटी आई थी और वह एम.कॉम की तैयारी कर रहा था। उसके दोस्त अनिल और गुलाम भी माधव कॉलेज में बी.कॉम फायनल के छात्र हैं। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह परिवार में इकलौता पुत्र था।

उसके पिता बडऩगर सोसायटी में काम करते हैं।सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से बीयर की खाली बॉटल, नमकीन के पाउच मिले हैं। छात्रावास वार्डन जी.एल. खगोड़े के अनुसार चौकीदार का पद रिक्त होने और बाहर चौपाटी होने के कारण कोई भी केम्पस में आ जाता है।छात्रावास में कुल 22 कमरे हैं जिनमें से 12 कमरों में ही छात्र रहते हैं। रवि छात्रावास में नहीं रहता था। अपने रिश्ते के भाई से मिलने आया था।

-पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।उसके साथियों से पूछताछ करेंगे।

-राकेश मोदी,थाना प्रभारी,माधवनगर,उज्जैन

Web Title: UJJAIN STUDENT DROP FROM 2ND FLOOR OF HOSTEL IN unconsciousness

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे