Udaipur incident: सातवें आरोपी फरहाद मोहम्मद शेख अरेस्ट, दर्जी कन्हैयालाल हत्या मामले में एनआईए ने की कार्रवाई

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 10, 2022 05:50 PM2022-07-10T17:50:38+5:302022-07-10T18:22:50+5:30

Udaipur incident: कन्हैया लाल की 28 जून को सिलाई की उनकी दुकान के अंदर चाकू से वार कर हत्या कर दी गई थी। एनआईए ने जांच तेज कर दिया है।

Udaipur beheading incident NIA arrested 7th accused Farhad Mohammad Sheikh aged 31 yrs main accused Riyaz Attari NIA | Udaipur incident: सातवें आरोपी फरहाद मोहम्मद शेख अरेस्ट, दर्जी कन्हैयालाल हत्या मामले में एनआईए ने की कार्रवाई

आरोपी एक मुख्य आरोपी रियाज अटारी का करीबी सहयोगी था।

Highlights कन्हैया लाल हत्याकांड में गिरफ्तार एक और आरोपी को विशेष अदालत में पेश किया। 12 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर एनआईए को भेज दिया। आरोपी वसीम अली को यहां विशेष नामित अदालत में पेश किया।

उदयपुरः राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के मामले में एनआईए ने सातवें व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने 31 साल के आरोपी फरहाद मोहम्मद शेख को गिरफ्तार किया। आरोपी एक मुख्य आरोपी रियाज अटारी का करीबी सहयोगी था।

मामले में अब तक कुल सात लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। एनआईए के एक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि शेख उर्फ बाबला को शनिवार शाम गिरफ्तार किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि शेख दो मुख्य आरोपियों में से एक रियाज अख्तरी का ‘‘करीबी आपराधिक सहयोगी’’ है और उसने दर्जी को मारने की साजिश में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।

कन्हैया लाल की 28 जून को सिलाई की उनकी दुकान के अंदर चाकू से वार कर हत्या कर दी गई थी। रियाज अख्तरी द्वारा दर्जी पर किए गए भीषण हमले को गौस मोहम्मद ने एक फोन के जरिये रिकॉर्ड किया और वीडियो को ऑनलाइन पोस्ट किया था।

दोनों ने बाद में एक वीडियो में कहा था कि उन्होंने इस्लाम के कथित अपमान का बदला लेने के लिए कन्हैया लाल की हत्या कर दी। हत्या के कुछ ही घंटों बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड में गिरफ्तार एक और आरोपी को विशेष अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे 12 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर एनआईए को भेज दिया। एनआईए की टीम ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरोपी वसीम अली को यहां विशेष नामित अदालत में पेश किया।

Web Title: Udaipur beheading incident NIA arrested 7th accused Farhad Mohammad Sheikh aged 31 yrs main accused Riyaz Attari NIA

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे