मुखौटा कंपनियों के जरिये आप को दो करोड़ रुपये का दान देने के लिए दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: August 21, 2020 07:48 PM2020-08-21T19:48:40+5:302020-08-21T19:50:31+5:30

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस को कंपनी रजिस्ट्रार (आरओसी) से एक शिकायत मिली थी.

Two arrested for donating Rs 2 crore to you through shell companies | मुखौटा कंपनियों के जरिये आप को दो करोड़ रुपये का दान देने के लिए दो लोग गिरफ्तार

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsचार कंपनियों ने पांच अप्रैल, 2014 को आप को 50-50 लाख रुपये कथित तौर पर दान के रूप में दिये थेशिकायत के आधार पर 21 नवम्बर, 2015 को संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

दिल्ली पुलिस ने मुखौटा कंपनियों के जरिये आम आदमी पार्टी (आप) को दो करोड़ रुपये कथित तौर पर दान करने के मामले में एक चार्टर्ड एकाउंटेंट समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आरोपियों की पहचान गंगा विहार निवासी मुकेश कुमार (53) और लक्ष्मी नगर निवासी सुधांशु बंसल (43) के रूप में हुई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस को कंपनी रजिस्ट्रार (आरओसी) से एक शिकायत मिली थी जिसमें उल्लेख किया गया था कि चार कंपनियों ने पांच अप्रैल, 2014 को आप को 50-50 लाख रुपये कथित तौर पर दान के रूप में दिये थे।

पुलिस ने बताया कि आरओसी ने शिकायत में आरोप लगाया था कि चार कंपनियां - गोल्डमाइन बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड, स्काईलाइन मेटल एंड अलॉयज प्राइवेट लिमिटेड, सन विजन एजेंसीज प्राइवेट लिमिटेड और इन्फोलैंस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड - फर्जी थीं और ये उन पतों पर स्थित नहीं थी जो उनके रिकॉर्ड में दिये गये थे।

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर 21 नवम्बर, 2015 को संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि चार कंपनियां उन पतों पर स्थित नहीं थी जो आरओसी के रिकॉर्ड में उपलब्ध थे। अधिकारी ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि चारों कंपनियों के निदेशक योगेश कुमार, मोहित कुमार, धर्मेन्द्र और अन्य आरोपी मुकेश कुमार के कर्मचारी हैं। 

Web Title: Two arrested for donating Rs 2 crore to you through shell companies

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे