Tihar jail: गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या, तीन सहायक अधीक्षक और चार वार्डर निलंबित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 5, 2023 10:13 PM2023-05-05T22:13:17+5:302023-05-05T22:14:53+5:30

गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया को कथित तौर पर प्रतिद्वंद्वी गोगी गिरोह के चार सदस्यों- दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, राजेश और रियाज खान ने मंगलवार सुबह मार डाला था।

Tihar jail Tillu Tajpuriya murder case 3 Assistant Superintendents and 4 wardens suspended Seven prison staff fatal stabbing delhi police | Tihar jail: गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या, तीन सहायक अधीक्षक और चार वार्डर निलंबित

चार कैदियों द्वारा चाकू मारने के बाद ले जा रहे थे।

Highlightsआरोपियों ने उस पर “92 बार” देसी हथियारों से वार किया। तमिलनाडु विशेष पुलिस जेल परिसर में सुरक्षा उपलब्ध कराती है।चार कैदियों द्वारा चाकू मारने के बाद ले जा रहे थे।

नई दिल्लीः दिल्ली कारागार विभाग ने गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के संबंध में तिहाड़ जेल के सात कर्मियों को शुक्रवार को निलंबित कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ताजपुरिया को कथित तौर पर प्रतिद्वंद्वी गोगी गिरोह के चार सदस्यों- दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, राजेश और रियाज खान ने मंगलवार सुबह मार डाला था।

आरोपियों ने उस पर “92 बार” देसी हथियारों से वार किया। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने घटना की विभागीय जांच की। उन्होंने कहा, ‘‘रिपोर्ट शुक्रवार को मिली और नौ जेल कर्मियों की ओर से चूक पायी गयी है। उनमें से सात - तीन सहायक अधीक्षक और चार वार्डर को निलंबित कर दिया गया है।

हमने तमिलनाडु विशेष पुलिस बल के अधिकारियों के साथ बैठक की थी और उन्होंने भी अपने कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने पर सहमति जतायी है।’’ तमिलनाडु विशेष पुलिस जेल परिसर में सुरक्षा उपलब्ध कराती है।

सोशल मीडिया पर तिहाड़ जेल का एक ताजा सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें कथित तौर पर दिखाया गया है कि गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर सुरक्षाकर्मियों के सामने उस वक्त भी हमला किया गया था, जब वे उसे चार कैदियों द्वारा चाकू मारने के बाद ले जा रहे थे।

Web Title: Tihar jail Tillu Tajpuriya murder case 3 Assistant Superintendents and 4 wardens suspended Seven prison staff fatal stabbing delhi police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे