अस्पताल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन लोगों महिला के साथ किया रेप, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 22, 2022 02:42 PM2022-04-22T14:42:10+5:302022-04-22T14:45:23+5:30

आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले में श्रीकांत नाम के आरोपी ने एक महिला के साथ कथिततौर पर अस्पताल में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर रेप किया और अगले दिन आरोपी श्रीकांत के दो दोस्तों ने भी महिला के साथ कथित तौर पर रेप किया।

Three people raped a woman on the pretext of getting a job in a hospital in Vijayawada, Jagan Mohan Reddy gave Rs 10 lakh to the victim | अस्पताल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन लोगों महिला के साथ किया रेप, जानिए पूरा मामला

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsअस्पताल में नौकरी दिलवाले की एवज में एक महिला के साथ तीन लोगों ने रेप किया मुख्य आरोपी श्रीकांत ने पीड़िता को अस्पताल में नौकरी दिलवाने और शादी करने का वादा किया थाविजयवाड़ा पुलिस ने महिला की शिकायत पर तीनों आरोपरियों को गिरफ्तार कर लिया है

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले में अस्पताल में नौकरी दिलवाले की एवज में एक महिला के साथ रेप के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने महिला के साथ यह वारदात 19 से 20 अप्रैल के बीच में किया। पीड़ित महिला 19 अप्रैल से अपने घर से लापता थी।

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि श्रीकांत नाम के आरोपी ने पीड़िता को कथिततौर पर झांसा दिया कि वो उसे अस्पताल में नौकरी दिलवाने और बाद में शादी करने का आश्वासन देकर अस्पताल ले गया था। अस्पताल पहुंचने पर श्रीकांत ने कथित तौर पर महिला के रेप किया और फिर उसे अस्पताल में छोड़ दिया, जहां अगले दिन श्रीकांत के दो दोस्तों ने भी महिला के साथ कथित तौर पर रेप किया।

घटना के संबंध में विजयवाड़ा के पुलिस कमिश्नर कांथी राणा टाटा ने बताया कि 20 अप्रैल की दोपहर पीड़िता की मां ने नुन्ना थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की तहकीकात कर रही पुलिस के सामने एक आया श्रीकांत। संदेह के आधार पर पुलिस ने तब श्रीकांत से पूछताछ की। शुरूआती पूछताछ में श्रीकांत ने पुलिस को बरगलाने का प्रयास किया और बताया कि महिला 19 अप्रैल की रात को उससे मिलने गई थी, लेकिन उसने रात होने के कारण उसे ऑटो में घर भेज दिया था।

कई बार के पूछताछ के बाद भी जब श्रीकांत ने सच नहीं बताया तो पुलिस ने सख्ती दिखाई और श्रीकांत पुलिस की सख्ती के आगे टूट गया। उसके बाद श्रीकांत ने तोते की तरह पूरा सच बताया। जिसके अनुसार श्रीकांत ने वास्तव में उसे ऑटो में घर नहीं भेजा था, बल्कि नौकरी का झांसा देकर उसे सरकारी अस्पताल ले गया। जहां उसने पीड़िता के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और उसके बाद कथित तौर पर पीड़िका का रेप किया। 

घटना के बाद अस्पताल में किसी तरह पीड़िता ने रात गुजारी लेकिन लेकिन अगली सुबह अस्पताल में काम करने वाले श्रीकांत के दो दोस्तों बाबू राव और पवन कल्याण ने उसे श्रीकांत के साथ शादी कराने में मदद करने की एवज में उसके साथ कथिततौर पर रेप किया। बाबू राव और पवन कल्याण  अस्पताल का संविदा कर्मचारी हैं और फॉगिंग एजेंसी के जरिये वहां पर नियुक्त हैं।

घटना के बाद पीड़िता किसी तरह से अपने घर पहुंची और बाद में अपनी मां के साथ थाने पहुंची। महिला ने थाने में पुलिसकर्मियों को सारी आपबीती सुनाई, जिसके आधार पर पुलिस ने फौरन गुमशुदगी के मामले रेप के केस में बदला और और दिशा एसीपी वीवी नायडू ने महिला का मेडिकल कराया। इसके बाद पुलिस ने विजयवाड़ा के रहने वाले तीन लोगों 26 साल के श्रीकांत, 23 साल के बाबू राव और 23 साल के पवन कल्याण को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रेप जैसे गंभीर अपराध को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विदाडाला रजनी ने चिकित्सा शिक्षा के निदेशक को घटना की जांच करने का आदेश दिया है। आरोपी बाबू राव और पवन कल्याण, जो कि अस्पताल के संविदा कर्मचारी हैं। उन दोनों को स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत ड्यूटी से हटाने के आदेश जारी कर दिया है। वहीं विजयवाड़ा फॉगिंग एजेंसी दोनों का टर्मिनेशन नोटिस जारी कर दिया है।

इस बीच जगन मोहन रेड्डी सरकार ने पीड़ित परिवार के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है और साथ ही सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी के आदेश पर सर्कल इंस्पेक्टर और एक एसआई ड्यूटी में लापरवाही के लिए सस्पेंड भी कर दिया है।

Web Title: Three people raped a woman on the pretext of getting a job in a hospital in Vijayawada, Jagan Mohan Reddy gave Rs 10 lakh to the victim

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे