बिहार की राजधानी पटना के वीवीआईपी इलाके में चोरों ने किया पूर्व मंत्री के घर पर हाथ साफ, ले गए पंखा, कूलर, गद्दा, कंबल, टोंटी

By एस पी सिन्हा | Updated: June 24, 2025 16:39 IST2025-06-24T16:39:38+5:302025-06-24T16:39:38+5:30

चोरी की शिकायत पूर्व मंत्री के निजी सहायक सुजीत कुमार झा ने सचिवालय थाने में दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने घटना को गंभीर बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। चोरी की यह घटना 22 जून की सुबह उस समय उजागर हुई जब निजी सहायक आवास पर पहुंचे। 

Thieves looted a former minister's house in a VVIP area of ​​Bihar's capital Patna | बिहार की राजधानी पटना के वीवीआईपी इलाके में चोरों ने किया पूर्व मंत्री के घर पर हाथ साफ, ले गए पंखा, कूलर, गद्दा, कंबल, टोंटी

बिहार की राजधानी पटना के वीवीआईपी इलाके में चोरों ने किया पूर्व मंत्री के घर पर हाथ साफ, ले गए पंखा, कूलर, गद्दा, कंबल, टोंटी

पटना:बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बेखौफ अपराधी आम लोगों के साथ साथ अब खास लोगों को भी अपना निशाना बनाने में संकोच नहीं कर रहे हैं। पटना के वीवीआईपी इलाके में स्थित पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक के आवास में चोरों ने कीमती सामानों की चोरी कर ली है। सचिवालय थाना क्षेत्र अंतर्गत 12, सर्कुलर रोड स्थित उनके सरकारी आवास पर चोरों ने धावा बोला और पंखा, कूलर, गद्दा, कंबल, टोंटी समेत कई अन्य घरेलू सामान चोरी कर ले गए। 

इस चोरी की शिकायत पूर्व मंत्री के निजी सहायक सुजीत कुमार झा ने सचिवालय थाने में दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने घटना को गंभीर बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। चोरी की यह घटना 22 जून की सुबह उस समय उजागर हुई जब निजी सहायक आवास पर पहुंचे। 

मामला सामने आते ही सचिवालय थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुरारी प्रसाद गौतम रोहतास जिले के चेनारी से कांग्रेस विधायक हैं और पहले महागठबंधन सरकार में मंत्री रह चुके हैं। बाद में वे भाजपा में शामिल हो गए। ये पहली बार नहीं है जब किसी विधायक या मंत्री के आवास पर चोरी हुई हो। फरवरी 2024 में मंत्री नीरज कुमार बबलू के सरकारी आवास से भी चोर सोने की चेन और नगद रकम ले उड़े थे। 

इससे पहले सितंबर 2023 में राजद विधायक ललन यादव के सरकारी आवास पर दो दिनों में दो बार चोरी हुई थी। हालांकि पटना में नेताओं के सरकारी आवासों में चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है। फरवरी 2025 में मंत्री नीरज कुमार बबलू के सरकारी आवास से सोने की चेन और नकदी चोरी हो गई थी। वहीं, सितंबर 2023 में राजद विधायक ललन यादव के सरकारी आवास में 48 घंटे के भीतर दो बार चोरी हुई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं ने राजधानी पटना के वीआईपी क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई। आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Web Title: Thieves looted a former minister's house in a VVIP area of ​​Bihar's capital Patna

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे