महाराष्ट्रः लव-मैरिज के दुश्मन भाई ने बहन की मांग उजाड़ने के लिए उठाया हथ‌ियार, किया बहनोई को लहूलुहान

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 21, 2018 04:30 PM2018-12-21T16:30:38+5:302018-12-21T16:30:38+5:30

भाग्यश्री के भाई बालाजी लांदे और उनके दोस्त ने कॉलेज गेट पर भाग्यश्री के पति सुमित वाघरे पर हमला किया, कई बार जानलेवा हत्थियार से वार किया गया

The painful incident on maharashtra,brother try to kill sister's husband | महाराष्ट्रः लव-मैरिज के दुश्मन भाई ने बहन की मांग उजाड़ने के लिए उठाया हथ‌ियार, किया बहनोई को लहूलुहान

महाराष्ट्रः लव-मैरिज के दुश्मन भाई ने बहन की मांग उजाड़ने के लिए उठाया हथ‌ियार, किया बहनोई को लहूलुहान

महाराष्ट्र के जिला बीड़ में एक भयानक दृश्य देखने को मिला। जिसमें भार् ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी बहन के पति की  हत्या करने की साजिश की है। आईएएनएस(IANS) रिपोर्ट के मुताबिक बीड़ पुलिस के अफसर पंकज एस उदावंत का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि यह वारदात 19 दिसंबर (बुधवार ) को शाम 5 बजे आदित्य इंजीनीयरिंग कॉलेज की है। जब दोनों पति-पत्नी एक साथ परीक्षा देकर बाहर आ रहे थे।

हादसे की वजह क्या थी?

पति का नाम सुमित सिवाकी वाघरे है, जोकि घायल है और पत्नी का नाम भाग्यश्री लांदे हैं। सुमित वाघरे तालखेड़ गांव के रहने वाले है, जोकि जिला बीड़ से 60 किलोमीटर की दूरी पर है। उनकी पत्नी भाग्यश्री और सुमित वाघरे आदित्य इंजीनीयरिंग कॉलेज में है, जोकि तेलगांव इलाके में आता है। दोनों ने अपनी रजामंदी से लव मैरिज की थी। इसमें दोनों परिवार की रजामंदी नही थी,अपनी मर्जी से दोनों ने शादी की है। भाग्यश्री लांदे का परिवार इस शादी के खिलाफ था।

भाग्यश्री के भाई बालाजी लांदे और उनके दोस्त ने कॉलेज गेट पर भाग्यश्री के पति सुमित वाघरे पर हमला किया। बीड़ थाना पुलिस ने बालाजी लांदे के दोस्त का नाम संकेत वाघ बताया है। भाग्यश्री के पति सुमित वाघरे पर कई बार जानलेवा हत्थियार से वार किया गया। सुमित वाघरे को बुरी तरह लहु लुहान कर दिया  और उसके बाद दोनो आरोपी वहां से भाग निकले। भाग्यश्री लांदे अपने घायल पति को देखकर वहां पर मदद के लिए चिल्लाने लगी। कुछ ऑटोरिक्शा वालों ने मौके पर पहुंचकर भाग्यश्री की मदद की। घायल सुमित वाघरे को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया।

भाग्यश्री ने दिया बयान

जिस वक्त सुमित वाघरे को अस्पताल में भर्ती करवाया, तबतक काफी खून बह चुका था। पत्रकारों को ब्यान देते हुए भाग्यश्री ने कहा कि “ मैं जिससे प्यार करती थी, उससे शादी की, क्या ये मेरी गलती थी। अगर पुलिस ने अपराधी को नहीं पकड़ा तो मैं अपने आपको खत्म कर लूंगी। बीड़ थाने की पुलिस अधिकारी के मुताबिक अभी तक दोनों अपराधी बालाजी लांदे और संकेत वाघ फरार है। ऐसे माहौल को देखते हुए बीड़ थाने की पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्‍था बढ़ा दी हैं। वैसे बीड़ इलाका महाराष्ट्र की वुमेन और चाइल्ड वेल्फेयर मंत्री का होमटाऊन में आता है।"

Web Title: The painful incident on maharashtra,brother try to kill sister's husband

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे