तेलंगाना: पुलिस के सामने पीसीआर वैन में घुसकर 4-5 लोगों द्वारा शख्स की गई जमकर पिटाई-मारे गए कई पंच, देखें वीडियो

By आजाद खान | Published: February 28, 2023 05:59 PM2023-02-28T17:59:24+5:302023-02-28T18:26:40+5:30

आरोप है कि पीड़ित पहले हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर चुका था जिसकारण उसे जेल भी हुई थी। ऐसे में कुछ शर्तों के बाद उसे जेल से रिहा कर दिया गया है।

telangana Atheist activist Bairi Naresh accused making derogatory remarks against Hindu deities thrashed presence police video | तेलंगाना: पुलिस के सामने पीसीआर वैन में घुसकर 4-5 लोगों द्वारा शख्स की गई जमकर पिटाई-मारे गए कई पंच, देखें वीडियो

फोटो सोर्स: Twitter @Navayan

Highlightsसोशल मीडिया पर तेलंगाना का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोगों द्वारा एक शख्स की जमकर पिटाई करते हुए देखा गया है। यही नहीं पुलिस के सामने ही पीड़ित की पिटाई भी की गई है।

हैदराबाद:तेलंगाना से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जहां पुलिस गाड़ी में मौजूद एक शख्स की कुछ लोगों द्वारा जमकर पिटाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार, जिस शख्स को पुलिस की गाड़ी में मारा जा रहा है उसका नाम बैरी नरेश है जो एक समाजिक कार्यकर्ता है। 

बैरी नरेश को लेकर यह खबर है कि इससे पहले वह हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर चूका है जिसके कारण उसे जेल भी हुई थी। अब जब उसे कुछ शर्तों पर जेल से छोड़ा गया है तो ऐसे में उस पर कथित तौर पर हमला होने की खबर सामने आ रही है। 

क्या दिखा वीडियो में

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक पुलिस की गाड़ी में कोई शख्स बैठा हुआ है और उसमें घुस कर चार पांच लोग उस शख्स को मार रहे है। जो लोग पीड़ित की पिटाई कर रहे है वह स्थानीय भाषा में बात कर रहे है, इसलिए उनके द्वारा बोली गई बातें समझ में नहीं आ रही है। 

वीडियो में देखा गया है कि पिटने वाले लोग बार-बार गाड़ी में घुस रहे है और कथित तौर पर सख्स की पिटाई कर रहे है। एक शख्स को गाड़ी की दूसरी ओर से जाकर पीड़ित पर हमला करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि यह सब घटना पुलिस के सामने घटी है जिसमें पुलिस पिटाई करने वालों को वहां से हटाते हुए दिखाई दी है। 

क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो 42 साल के बैरी नरेश एक नास्तिक कार्यकर्ता जिसने पूर्व में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी। इसके लिए उसे जेल भी जाना पड़ा था और अभी कुछ शर्तों पर उसे जेल से रिहा किया गया है। 

एनडीटीवी की एक खबर के अनुसार, नरेश किसी कॉलेज के एक कार्यक्रम में भाग लिया था, इस दौरान उसे खबर मिली की कुछ लोगों द्वारा उस पर हमला हो सकता है। ऐसे में उसने पुलिस की रक्षा की मांक की और वहां से निकल गया था। वीडियो में यह देखा गया है कि नरेश वैन में बैठा हुआ है तभी उस पर हमला हुआ है। 

Web Title: telangana Atheist activist Bairi Naresh accused making derogatory remarks against Hindu deities thrashed presence police video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे