मास्क विवाद में व्यक्ति को मारा चाकू, संदिग्ध को पुलिस ने मारी गोली, मौत

By भाषा | Published: July 15, 2020 04:12 PM2020-07-15T16:12:24+5:302020-07-15T16:12:24+5:30

मिशिगन के एक स्टोर में मास्क को लेकर हुए विवाद के एक व्यक्ति पर चाकू से हमला करने वाला व्यक्ति पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया।

Suspicious man stabbed to death in police mask shot by police | मास्क विवाद में व्यक्ति को मारा चाकू, संदिग्ध को पुलिस ने मारी गोली, मौत

मास्क विवाद में व्यक्ति को चाकू मारने वाले संदिग्ध की पुलिस की गोली से मौत

Highlights मास्क पहनने को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति पर चाकू से हमला करने वाला व्यक्ति पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया।हमलावर ने पुलिस अधिकारी पर भी हमला करने की कोशिश की थी।

डेट्रोएट:  मिशिगन के एक स्टोर में मास्क पहनने को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति पर चाकू से हमला करने वाला व्यक्ति पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया। हमलावर ने पुलिस अधिकारी पर भी हमला करने की कोशिश की थी। राज्य पुलिस के लेफ्टिनेंट ब्रायन ओलेक्सी ने बताया कि मास्क पहनने को लेकर हुई बहस के बाद लैंसिंग के दक्षिण-पश्चिम में ईटन काउंटी में एक क्वालिटी डेयरी स्टोर में संदिग्ध ने एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया था, जिसके लगभग 30 मिनट बाद पुलिस गोलीबारी में वह मारा गया।
 
ओलेक्सी ने कहा कि नजदीकी आवासीय इलाके में शेरिफ डिप्टी ने उसकी गाड़ी को देखा, जिससे उतरते ही संदिग्ध ने उनपर हमला करने की कोशिश की। इस दौरान उन्हें जवाबी कार्रवाई करते हुए उस पर गोली चलानी पड़ी। पुलिस की ओर से जारी वीडियो में अधिकारी उन्हें, ‘‘ हथियार फेंक दो। हथियार फेंक दो।’’ कहते दिख रही हैं। ईटन काउंटी के शेरीफ टॉम रिच ने कहा कि सीम रूईस के हाथ में पेचकस और चाकू था।

 रिच ने कहा, ‘‘ दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें हथियार का इस्तेमाल करना पड़ा लेकिन उन्हें खुद को बचाना था।’’ मिशिगन परिवहन विभाग में काम करने वाले सीम रूईस (43) की अस्पताल में मौत हो गई। ओलेस्की ने कहा कि वह स्टोर में 77 वर्षीय एक व्यक्ति पर चाकू से वार करने की घटना में संदिग्ध था, जिसने उसे मास्क पहनने को कहा था। घायल व्यक्ति की हालत स्थिर है। गौरतलब है कि गवर्नर ग्रेचन व्हिटमर ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्टोर में भी मास्क पहनने का आदेश दिया है।
 

Web Title: Suspicious man stabbed to death in police mask shot by police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे