Sundergarh: देबेन बेहेरा की 7 माह की गर्भवती पत्नी की गोली मारकर हत्या?, सोने के गहने छीनने की कोशिश को किया विरोध तो...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 12, 2024 02:43 PM2024-12-12T14:43:36+5:302024-12-12T14:44:19+5:30

Sundergarh: अधिकारी ने बताया कि सौम्यामयी को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

Sundergarh Deben Behera 7 months pregnant wife shot dead When she resisted attempt snatch gold jewellery | Sundergarh: देबेन बेहेरा की 7 माह की गर्भवती पत्नी की गोली मारकर हत्या?, सोने के गहने छीनने की कोशिश को किया विरोध तो...

सांकेतिक फोटो

Highlightsसोने के गहने छीन लिए और जब उसने शोर मचाया तो उसे गोली मार दी।फोरेंसिक टीम और श्वान दस्ते को अपराध स्थल पर भेज दिया गया है।मैंने देखा कि मेरी पत्नी खून से लथपथ फर्श पर पड़ी थी।

Sundergarh: ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में दो अज्ञात व्यक्तियों ने एक गर्भवती महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतका की पहचान जिले के टिकायतपाली थाना अंतर्गत झिरदापाली गांव के देबेन बेहेरा की पत्नी सौम्यामयी बेहेरा के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि महिला सात महीने की गर्भवती थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार, मंगलवार देर रात दो अज्ञात लोगों ने सौम्यामयी के घर का दरवाजा खटखटाया। जब सौम्यामयी ने दरवाजा खोला तो उन्होंने उसके सोने के गहने छीन लिए और जब उसने शोर मचाया तो उसे गोली मार दी।

अधिकारी ने बताया कि सौम्यामयी को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फोरेंसिक टीम और श्वान दस्ते को अपराध स्थल पर भेज दिया गया है तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए आगे की जांच जारी है। देबेन ने कहा, ‘‘जब मैं कल रात अपने कमरे में सो रहा था तो मैंने बम फटने जैसी आवाज सुनी जिससे मैं जाग गया। जब मैं आवाज सुनकर वहां पहुंचा, तो मैंने देखा कि मेरी पत्नी खून से लथपथ फर्श पर पड़ी थी।’’

Web Title: Sundergarh Deben Behera 7 months pregnant wife shot dead When she resisted attempt snatch gold jewellery

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे