रेवाड़ी गैंगरेपः सेना में कार्यरत है CBSE टॉपर से बलात्कार का मुख्य आरोपी, डीजीपी बोले-जल्द होगी गिरफ्तारी

By भारती द्विवेदी | Published: September 15, 2018 10:54 AM2018-09-15T10:54:22+5:302018-09-15T11:30:50+5:30

वहीं इस पूरे मामले में जांच की स्थिति जानने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग ने हरियाणा DGP को चिट्ठी लिख जानकारी मांगी है।

Sp meets rewari rape victim, promises investigation from all angles | रेवाड़ी गैंगरेपः सेना में कार्यरत है CBSE टॉपर से बलात्कार का मुख्य आरोपी, डीजीपी बोले-जल्द होगी गिरफ्तारी

रेवाड़ी गैंगरेपः सेना में कार्यरत है CBSE टॉपर से बलात्कार का मुख्य आरोपी, डीजीपी बोले-जल्द होगी गिरफ्तारी

नई दिल्ली, 15 सितंबर:हरियाणा के रेवाड़ी जिले की सीबीएसई टॉपर से गैंगरेप मामले में एक नई बात सामने आई हैं। गैंगरेप का मुख्य आरोपी सेना का जवान है। हरियाणा डीजीपी बीएस सिंधु ने इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्य आरोपी सेना का जवान है और उसकी पोस्टिंग राजस्थान में हैं। हम उसके खिलाफ वारंट निकाल रहे है। अन्य दो आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगा।


राष्ट्रीय महिला आयोग ने हरियाणा के डीजीपी को चिट्ठी लिखी है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने चिट्ठी लिख डीजीपी से गैंगरेप मामले में जांच की अपडेट मांगी है। वहीं एसपी नाजीनन भसीन पीड़िता मिलने के लिए जिला अस्पताल पहुंची हैं। मीडिया से बात करते हुए एसपी ने बताया- मैंने आज पीडि़ता से बात की है। उसकी हालत फिलहाल स्थिर है। मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई है। हम इस मामले में हर पहलू पर जांच कर रहे हैं।  





 

रेवाड़ी गैंगरेप मामला क्या है?

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में 12 सितंबर को तीन लड़कों ने कोचिंग जाने के दौरान सीबीएसई की टॉपर छात्रा को किडनैप किया था। फिर घर से दूर ले जाकर नशीली चीज खिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया। रेप करने के बाद आरोपियों ने छात्रा को वापस महेंद्रगढ़ के एक बस स्टॉप के पास फेंका दिया था। पीड़िता 2016 में सीबीएससी बोर्ड की टॉपर रह चुकी है और टॉप करने के लिए राष्ट्रपति से सम्मानित भी हो चुकी है।

पुलिस पर आरोप है कि पहले उन्होंने इस मामले में केस दर्ज करने में आनाकानी की थी। हालांकि मामले तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल जांच के लिए एसआईटी के साथ ही कई अलग-अलग जांच टीम का गठन किया गया है। पुुलिस ने तीनों आरोपी पंकज, मनीष और नीशू की पहचान कर ली है लेकिन अब तक एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

मामला दर्ज करने के बाद पीड़िता को मेडिकल टेस्ट के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया था। जहां रेप की पुष्टि हो चुकी है। वहीं छात्रा की मां ने पुलिस पर मामले की अनदेखी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 'सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने के बाद मोदी जी ने मेरी बेटी को सम्मानित किया था। मोदी जी कहते हैं बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, लेकिन अब मैं अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगा रही हूं।'

English summary :
Rewari Rape case: National Women's Commission has written a letter to the DGP of Haryana in concern with the gangrape case of Haryana's Rewari district's CBSE topper. National Women's Commission has written a letter to DGP seeking an update on the investigation in the gangrape case.


Web Title: Sp meets rewari rape victim, promises investigation from all angles

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे