सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल एक शूटर और शूटरों को पनाह देने वाला हुआ गिरफ्तार, दो पिस्टल भी बरामद

By रुस्तम राणा | Published: July 4, 2022 02:28 PM2022-07-04T14:28:17+5:302022-07-04T14:37:07+5:30

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल होने के आरोप में लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह के दो "मोस्ट वांटेड" अपराधियों को कल (रविवार को) गिरफ्तार किया गया है। 

Sidhu Moose Wala Shooter, Aide Arrested With Guns | सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल एक शूटर और शूटरों को पनाह देने वाला हुआ गिरफ्तार, दो पिस्टल भी बरामद

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल एक शूटर और शूटरों को पनाह देने वाला हुआ गिरफ्तार, दो पिस्टल भी बरामद

Highlightsशूटर अंकित सिरसा और चार शूटरों को पनाह देने वाला सचिन भिवानी गिरफ्तारदिल्ली पुलिस ने दिल्ली के कश्मीरी बस स्टैंड से दोनों को किया गिरफ्तारआरोपियों के पास से दो पिस्टल, जिंदा कारतूस, पंजाब पुलिस की वर्दी बरामद

नई दिल्ली: मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक शूटर है तो दूसरा शूटरों को पनाह देने वाला बताया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने दोनों को दिल्ली के कश्मीरी गेट बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है। 

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गायक पर अंधाधुंध फायरिंग करने वालों में शार्पशूटर अंकित सिरसा और मामले के चार शूटरों को पनाह देने वाला सचिन भिवानी को रविवार को दिल्ली के कश्मीरी गेट बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है।

शूटर अंकि सिरसा हरियाणा के सोनीपत का निवासी है जो राजस्थान में हत्या के प्रयास के दो अन्य मामलों में भी आरोपी है। जबकि राजस्थान के चुरू में एक "जघन्य मामले" में आरोपी सचिन भिवानी पर निशानेबाजों को छिपाने और उनकी मदद करने का आरोप है। पुलिस ने कहा कि भिवानी राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सभी कार्यों को संभालने वाला मुख्य व्यक्ति है।

पुलिस ने इनके पास से 9 एमएम बोर की एक पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस और 30 एमएम बोर की एक पिस्टल के साथ 9 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा आरोपियों के पास से पंजाब पुलिस की तीन वर्दी, दो मोबाइल हैंडसेट, एक डोंगल और एक सिम भी बरामद किया गया है। पुलिस ने पिछले महीने कहा था कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए तीन लोगों के पास उच्च विस्फोटक ग्रेनेड और एक असॉल्ट राइफल थी। 

दिल्ली पुलिस ने मामले में इससे पहले गुजरात के कच्छ से दो मुख्य निशानेबाजों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों की पहचान हरियाणा के सोनीपत निवासी प्रियव्रत उर्फ फौजी (26), कशिश (24) के रूप में हुई है, जो राज्य के झज्जर जिले का भी है और केशव कुमार (29) पंजाब के भटिंडा निवासी है।

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बरार ने एक फेसबुक पोस्ट में मूस वाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। गोल्डी बराड़ गैंग लीडर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है, जो पंजाबी रैपर की हत्या का मुख्य संदिग्ध है।

Web Title: Sidhu Moose Wala Shooter, Aide Arrested With Guns

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे