Accident: सीधी में 8, बस्ती में 5 और छत्रपति संभाजीनगर में 4 की मौत, तीनों हादसे में 30 घायल, रात 2.30 बजे कोहराम
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 10, 2025 12:07 IST2025-03-10T11:16:13+5:302025-03-10T12:07:17+5:30
Sidhi MP Accident:एसयूवी मैहर की ओर जा रही थी जबकि ट्रक सीधी से बहरी की ओर जा रहा था, तभी दोनों वाहनों की आमने सामने की टक्कर हुई।

file photo
Sidhi MP Accident: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक ट्रक और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के बीच टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। पुलिस उपाधीक्षक गायत्री तिवारी ने सोमवार को बताया कि यह घटना सीधी-बहरी रोड पर उपनी पेट्रोल पंप के पास देर रात करीब 2.30 बजे हुई। उन्होंने बताया कि दोनों वाहन आमने-सामने से तब टकराए जब एसयूवी एक परिवार के सदस्यों को लेकर मैहर की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक सीधी से बहरी की ओर जा रहा था। अधिकारी ने बताया कि एसयूवी में सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सीधी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रवींद्र वर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि 14 घायलों में से नौ को आगे के इलाज के लिए रीवा रेफर किया गया, जहां गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई। अन्य लोगों का सीधी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। तिवारी ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है।
वर्मा ने बताया कि दुर्घटना के समय एसयूवी सवार लोग एक बच्चे के मुंडन समारोह के लिए मैहर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि एसयूवी गलत दिशा से आ रही थी, जिसके कारण टक्कर हुई। एसपी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है, जो सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए दुर्घटना की जांच करेगी।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख जताया। मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, "सड़क दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दो-दो लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये और अन्य घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं।"
उप्र : बस्ती में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत, तीन घायल
बस्ती नगर में सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर ट्रक की टक्कर लगने से कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब सात बजे शहर थाना क्षेत्र के गोटवा टाटा एजेंसी के पास हुई। बस्ती से अयोध्या की ओर जा रहा एक ट्रक अचानक लेन बदलने से विपरीत दिशा से आ रही एक कार से टकरा गया।
उन्होंने बताया कि इस घटना में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी तत्काल पहचान नहीं हो सकी है। हादसे की वजह से राजमार्ग की एक लेन पर यातायात बाधित हुआ, लेकिन बाद में इसे बहाल कर दिया गया।
महाराष्ट्र में ट्रक पलटने से चार मजदूरों की मौत, 13 घायल
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में सोमवार को तड़के तेज गति से जा रहे एक ट्रक के पलट जाने से चार मजदूरों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना पिशोर घाट इलाके में उस समय हुई जब गन्ने से लदा ट्रक कन्नड़ से पिशोर जा रहा था।
उन्होंने बताया कि ट्रक पर 17 मजदूर सवार थे और पिशोर घाट पर चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद यह वाहन पलट गया। अधिकारी ने बताया कि मजदूर सड़क पर गिर गए और गन्ने के ढेर के नीचे दब गए। उन्होंने बताया कि बाद में चार मजदूरों की मौत हो गई वहीं 13 को जिंदा बाहर निकाल लिया गया। अधिकारी ने बताया कि घायल मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज जारी है।
दिल्ली में फूल मंडी के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
पूर्वी दिल्ली में राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर फूल मंडी के पास 32 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गाजीपुर गांव का निवासी रोहित गोली लगने से घायल हो गया था। उसे एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि यह घटना फूल मंडी के पास एक व्यस्त इलाके में घटी। उन्होंने बताया कि आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।