Shraddha Murder Case: श्रद्धा का सिर तलाशने के लिए पुलिस ने खाली करवाया मैदानगढ़ी के तालाब का पानी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 20, 2022 09:20 PM2022-11-20T21:20:50+5:302022-11-20T21:26:37+5:30

दिल्ली पुलिस को शक है कि श्रद्धा कत्ल के शातिर आरोपी आफताब उसकी हत्या करने के बाद उसके कटे हुए सिर को मैदान गढ़ी के तालाब में फेंक सकता है। पुलिस को इस बात का संदेह इसलिए है क्योंकि मुंबई से दिल्ली शिफ्ट होने के बाद श्रद्धा और आफताब इसी मैदान गढ़ी इलाके में कुछ दिनों के लिए ठहरे थे।

Shraddha Murder Case: To find Shraddha's head, the police emptied the water of Maidangarhi's pond | Shraddha Murder Case: श्रद्धा का सिर तलाशने के लिए पुलिस ने खाली करवाया मैदानगढ़ी के तालाब का पानी

ट्विटर से साभार

Highlightsश्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस पुख्ता सबूत के तौर पर तलाश रही है उसके सिर को इसी कारण दिल्ली पुलिस ने आज मैदान गढ़ी इलाके के एक तालाब का पानी खाली करायापुलिस को अंदेशा है कि हत्या के आरोपी आफताब ने इसी तालाब में श्रद्धा के सिर को फेंका है

दिल्ली: श्रद्धा वालकर के कत्ल आरोपी आफताब पर शिकंजा कसने के लिए दिल्ली पुलिस अब महरौली के महज चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित मैदानगढ़ी के एक तालाब का पानी खाली करवा रही है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को शक है कि कत्ल के शातिर आरोपी आफताब श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसके सिर को मैदान गढ़ी के तालाब में फेंक सकता है। पुलिस को इस बात का संदेह इसलिए है क्योंकि मुंबई से दिल्ली शिफ्ट होने पर श्रद्धा और आफताब इसी मैदान गढ़ी इलाके में ठहरे थे।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक श्रद्धा वालकर के हत्या आरोपी आफताब पूनावाला ने पूछाताछ में जांच टीम को कथिततौर से बताया है कि उसने श्रद्धा का कत्ल करने के बाद उसके शव के टुकड़े किये और कटे हुए सिर के हिस्से को एक तालाब में फेंक दिया है। इस जानकारी के आधार पर जांच टीम ने आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने फौरन जांच टीम को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की मदद से कटे हुए सिर को तलाशने की परमिशन दी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने एमसीडी कर्मचारियों के साथ मिलकर महरौली से चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित मैदान गढ़ी के उस तालाब के पास में गये और श्रद्धा का सिर तलाशने के लिए तालाब के पानी को खाली करना शुरू कर दिया।

बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस जब अपने सर्च ऑपरेशन को चला रही थी तो तालाब के आसपास के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया था। अब तालाबा से श्रद्धा का सिर बरामद हुआ है या नहीं, इस बारे में दिल्ली पुलिस ने अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की है।

मालूम हो कि कत्ल के आरोपी आफताब पूनावाला ने पुलिस पूछताछ में यह काबुल किया है कि उसने श्रद्धा की हत्या के बाद उसकी तीन तस्वीरों को नष्ट कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने आफताब के छतरपुर वाले उस फ्लैट से श्रद्धा का बैग भी बरामद कर लिया है, जहां आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक श्रद्धा के बैग से उसे उसके कुछ कपड़े और जूते मिले हैं।

वहीं आरोपी आफताब से हत्या के असल राज उगलवाने के लिए दिल्ली पुलिस उसे सोमवार को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी ले जाएगी। जहां उसका नार्कोएनालिसिस टेस्ट किया जाएगा।

श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने शुरुआती पड़ताल में मेहरौली के जंगल से कथिततौर से उसकी 8 से 10 हड्डियां बरामद की हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए लैब में भेजा गया है। पुलिस की पड़ताल में शामिल अहम ठिकाना आफताब पूनावाला का छतरपुर में स्थित वह फ्लैट है, जहां हत्या से पहले वे दोनों रह रहे थे। इसके साथ दिल्ली पुलिस गुरुग्राम के उस कॉल सेंटर को भी जीरो-इन कर रही है, जहां श्रद्धा के कत्ल का आरोपी आफताब काम करता था।

Web Title: Shraddha Murder Case: To find Shraddha's head, the police emptied the water of Maidangarhi's pond

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे