उत्तर प्रदेश में PUBG खेलने के विवाद में चली गोली, दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल

By भाषा | Published: August 24, 2020 08:48 PM2020-08-24T20:48:08+5:302020-08-24T20:48:08+5:30

क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पबजी को लेकर दो लोगों-अमन और विशाल में भिड़ंत हो गयी। यही झड़प हिंसा में बदल गया।

Shot in controversy over playing PUBG in Uttar Pradesh, five people including two women injured | उत्तर प्रदेश में PUBG खेलने के विवाद में चली गोली, दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल

पबजी गेम (सांकेतिक तस्वीर)

Highlightsदोनों लड़कों के परिवार के लोगों के शामिल होने की वजह से हिंसक झड़प हो गयी।पबजी गेम के चक्कर में शुरू हुए इस झड़प के दौरान आग्नेयास्त्र और लाठियों के अलावा फायरिंग होने की भी सूचना है।गोली लगने से घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में ऑनलाइन गेम पबजी को लेकर दो समूहों के बीच झड़प में दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए । पुलिस ने बताया कि कोतवाली थाना अंतर्गत जिला के हसनपुर गांव में हुई इस घटना के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पबजी को लेकर दो लोगों-अमन और विशाल में भिड़ंत हो गयी। तुरंत बाद उनके परिवार के लोग भी इसमें शामिल हो गए और हिंसक झड़प हो गयी।

मिल रही जानकारी के मुताबिक, पबजी गेम के चक्कर में शुरू हुए इस झड़प के दौरान आग्नेयास्त्र और लाठियों के अलावा फायरिंग होने की भी सूचना है। गोली लगने से घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि एक मामला दर्ज कर लिया गया है और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं । भाषा आशीष माधव माधव

Web Title: Shot in controversy over playing PUBG in Uttar Pradesh, five people including two women injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे