राजस्थान के बाद महाराष्ट्र के अमरावती में निर्मम हत्या, एनआईए और पुलिस टीम कर रही जांच, देखें वीडियो

By योगेश सोमकुंवर | Published: July 2, 2022 06:53 PM2022-07-02T18:53:34+5:302022-07-02T18:53:34+5:30

उदयपुर हत्याकांड पर पूरे देश में रोष है। महाराष्ट्र के अमरावती में 21 जून को हुई हत्या को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। 54 साल के शख्स की हत्या कर दी गई।

Shop owner Umesh Kolhe murdered in Amravati killed Nupur Sharma June 21 night | राजस्थान के बाद महाराष्ट्र के अमरावती में निर्मम हत्या, एनआईए और पुलिस टीम कर रही जांच, देखें वीडियो

अमरावती जिले में 21 जून को 54 साल के केमिस्ट उमेश प्रह्लादराव कोल्हे की साजिश के तहत हत्या कर दी गई थी।

Highlightsएनआईए और पुलिस टीम जांच कर रही है। महाराष्ट्र के अमरावती में 21 जून को एक 54 साल के शख्य की हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के पीछे भी नूपुर शर्मा का विवादित बयान हो सकता है। 

अमरावतीः उदयपुर में हुए निर्मम हत्याकांड से पूरा देश सहम गया है। पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा के विवादित बयान का समर्थन करने के बाद दो लोगों ने इस हत्या को अंजाम दिया। बकायदा वीडियो भी बनाया। हालांकि मामले में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और दोनों के आतंकी कनेक्श्न को लेकर एनआईए और पुलिस टीम जांच कर रही है।

वहीं उदयपुर जैसे ही हत्याकांड की जानकारी अमरावती से भी सामने आ रही है। महाराष्ट्र के अमरावती में 21 जून को एक 54 साल के शख्य की हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में ये बात सामने आई है कि इस हत्याकांड के पीछे भी नूपुर शर्मा का विवादित बयान हो सकता है। 

54 साल के केमिस्ट की हुई थी हत्या

बता दें कि अमरावती जिले में 21 जून को 54 साल के केमिस्ट उमेश प्रह्लादराव कोल्हे की साजिश के तहत हत्या कर दी गई थी। जांच के मुताबिक जो हत्या हुई वह पैगंबर पर नूपुर शर्मा के विवादित बयानों के समर्थन की वजह से हुई।

उमेश के बेटे संकेत कोल्हे की तरफ से दर्ज शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस मामले में दो लोगों, मुदस्सिर अहमद और शाहरुख पठान  को 23 जून को गिरफ्तार किया। दोनों से पूछताछ के बाद सामने आया कि उमेश की हत्या में चार और लोग शामिल थे। फिलहाल एक आरोपी को छोड़ कर सब पुलिस की गिरफ्त में हैं। 

कैमिस्ट के बेटे संकेत ने बताया हत्या वाली रात क्या हुआ 

मामले को लेकर दर्ज हुई शिकायत के मुताबिक  21 की जून की रात कैमिस्ट अपनी दुकान बंद कर जा रहा था तब महिला कॉलेज न्यू हाई स्कूल के गेट के पास अचानक दो मोटरसाइकिल सवारों ने उमेश को रोक दिया। इसके बाद एक हमलावर ने उनके गले के बाईं तरफ चाकू से वार कर दिया।

इससे उमेश खून से लथपथ होकर सड़क पर ही गिर गए। उस वक्त उनका बेटा संकेत उनके साथ ही था। बेटे संकेत का कहना है कि इस घटना के बाद उसने मदद की आवाज लगाई और लेकिन हमलावर फरार हो चुके थे। आसपास के कुछ लोगों की मदद से उमेश को पास के ही एक्सॉन अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।  

एक आरोपी ने बताई हत्या की वजह 

फिलहाल मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि पकड़े गए एक आरोपी ने ये कहा कि कोल्हे ने नूपुर शर्मा का समर्थन किया इसलिए उनको मरना ही था। बता दें कि हत्या से कुछ दिन पहले ही उमेश कोल्हे ने एक गु्रप में नुपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने हुए एक पोस्ट शेयर किया था।

Web Title: Shop owner Umesh Kolhe murdered in Amravati killed Nupur Sharma June 21 night

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे