अटारी बॉर्डर के पास पुलिस-बदमाशों के बीच एनकाउंटर में मूसेवाला की हत्या में शामिल एक शूटर ढेर, तीन पुलिसकर्मी घायल

By शिवेंद्र राय | Published: July 20, 2022 03:11 PM2022-07-20T15:11:42+5:302022-07-20T15:13:20+5:30

अटारी बार्डर पर पिछले 3 घंटे से गैंगस्टर व पुलिस के आपसी मुठभेड़ जारी है और रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। जारी मुठभेड़ में तीन पुलिस वाले भी घायल हुए हैं।

shooter involved in the killing of Musewala killed in an encounter | अटारी बॉर्डर के पास पुलिस-बदमाशों के बीच एनकाउंटर में मूसेवाला की हत्या में शामिल एक शूटर ढेर, तीन पुलिसकर्मी घायल

सिद्धू मूसेवाला (फाइल फोटो)

Highlightsपंजाब पुलिस ने मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटरों को घेराअटारी सीमा के पास गांव में हो रही है मुठभेड़पंजाब पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद

अटारी: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल दो शूटर्स को पंजाब पुलिस ने अटारी सीमा के पास घेर लिया है। दोनो ओर से फायरिंग हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार अटारी सीमा के पास भकना कलां गांव में जिन दो शूटर्स को घेरा गयी है वो जगरूप रूपा और मनप्रीत उर्फ मनु खुसा हैं। पंजाब पुलिस ने बदमाशों से निपटने के लिए पूरे जिले से भारी पुलिस फोर्स बुला ली है। मौके पर पंजाब पुलिस की बख्तरबंद गाड़ियां भी मौजूद हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार एक शूटर को ढेर कर दिया गया है। इसे जगरूप रूपा बताया जा रहा है लेकिन अभी तक पुलिस ने पुष्टि नहीं की है।

जिस जगह ये मुठभेड़ हो रही है वह पाकिस्तान सीमा से 10 किलोमीटर दूर है। दोनो शूटर एक कमरे में छुपे बताए जा रहे हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घटनास्थल पर पंजाब पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं।

मूसेवाला के कत्ल में शामिल शार्प शूटर मनप्रीत मनु और जगरूप रूपा के बारे में पंजाब पुलिस को हाल ही में अहम सुराग मिला था। शार्पशूटर अंकित सेरसा से पूछताछ में पता चला था कि कत्ल के बाद यह दोनों पंजाब में ही छुपे हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी थी। कुछ दिन पहले ही ये दोनो ही पंजाब के तरनतारण में देखे गए थे। तब से ही पंजाब पुलिस सक्रिय हो गई थी। पुलिस लगातार इन गैंगस्टरों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी।

बता दें कि मूसेवाला का मर्डर बीती 29 मई को हुआ था। इस मामले में गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई मुख्य आरोपी है। इस मामले में पुलिस पहले ही कई बड़ी गिरफ्तारियां कर चुकी है। मूसेवाला की हत्या उस समय की गई थी जब वह अपनी थार गाड़ी में बैठकर घर से निकले थे। 

Web Title: shooter involved in the killing of Musewala killed in an encounter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे