Shah Rukh Khan Lionel Messi: 12 अप्रैल को कोर्ट में हाजिर हो शाहरुख और मेसी!, मुजफ्फरपुर जिला उपभोक्ता आयोग ने जारी किया समन, आखिर क्या है मामला

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 13, 2024 01:40 PM2024-01-13T13:40:58+5:302024-01-13T13:42:38+5:30

Shah Rukh Khan Lionel Messi: शिकायतकर्ता के वकील एसके झा ने कहा कि अहमद के दो बेटों ने संस्थान में पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया था और पढ़ने के लिए फीस का भुगतान भी किया था।

Shah rukh Khan Lionel Messi Bihar Muzaffarpur Consumer Commission notice appear in court on April 12 Muzaffarpur District Consumer Commission | Shah Rukh Khan Lionel Messi: 12 अप्रैल को कोर्ट में हाजिर हो शाहरुख और मेसी!, मुजफ्फरपुर जिला उपभोक्ता आयोग ने जारी किया समन, आखिर क्या है मामला

file photo

Highlightsमोहम्मद शमशाद अहमद नाम के शख्स ने केस दर्ज कराया था।संस्थान से संतुष्ट नहीं हुए और पाठ्यक्रम छोड़ दिया। श्रेणियों में दो ऋण जारी किए और अहमद को इसे चुकाने के लिए कहा।

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिला उपभोक्ता आयोग ने एक्शन लिया है। शैक्षणिक संस्थान से संबंधित मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और प्रमुख फुटबॉलर लियोनेल मेसी को 12 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है। मामला BYJUS के विज्ञापन से जुड़ा है। खान और मेसी ब्रांड एंबेसडर हैं। मोहम्मद शमशाद अहमद नाम के शख्स ने केस दर्ज कराया था।

संस्थान में पढ़ने के लिए फीस का भुगतान भी किया

शिकायतकर्ता के वकील एसके झा ने कहा कि अहमद के दो बेटों ने संस्थान में एक पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया था और उन्होंने संस्थान में पढ़ने के लिए फीस का भुगतान भी किया था। संस्थान से संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने पाठ्यक्रम छोड़ दिया। इसके बावजूद संस्थान ने विभिन्न श्रेणियों में दो ऋण जारी किए और अहमद को इसे चुकाने के लिए कहा।

जिला उपभोक्ता आयोग में मामला दायर किया

इसके बाद अहमद ने 30 अक्टूबर, 2023 को संस्था के खिलाफ जिला उपभोक्ता आयोग में मामला दायर किया। सुनवाई के दौरान पीयूष कमल दीक्षित की अध्यक्षता में आयोग की पूर्ण पीठ ने संस्था के प्रबंध निदेशक और ब्रांड एंबेसडर खान और मेस्सी सहित सात लोगों को नोटिस दिए। उन्हें 12 जनवरी, 2024 को पीठ के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा गया था।

12 अप्रैल को अगली सुनवाई

शुक्रवार को खान और मेसी के वकील आयोग के समक्ष उपस्थित हुए, लेकिन मूल मामले के दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहे। इसके बाद पीठ ने खान और मेसी को 12 अप्रैल को अगली सुनवाई के दिन मूल मामले के दस्तावेजों के साथ उसके समक्ष उपस्थित होने को कहा। केस 30 अक्टूबर को दर्ज कराया था। 7 लोग में संस्था के निदेशक हैं।

English summary :
Shah rukh Khan Lionel Messi Bihar Muzaffarpur Consumer Commission notice appear in court on April 12 Muzaffarpur District Consumer Commission


Web Title: Shah rukh Khan Lionel Messi Bihar Muzaffarpur Consumer Commission notice appear in court on April 12 Muzaffarpur District Consumer Commission

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे