एसजीएसआईटीएस कॉलेजः इंजीनियरिंग छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगा कर की आत्महत्या, अंग्रेजी में थी कमजोर, सुसाइड नोट बरामद
By मुकेश मिश्रा | Published: June 1, 2023 05:30 PM2023-06-01T17:30:22+5:302023-06-01T17:33:17+5:30
SGSITS College: थानाप्रभारी तुकोगंज कमालेशा शर्मा ने बताया कि गुरूवार दोपहर सूचना मिली कि एसजीएसआईटीएस कैम्पस के होस्टल में रहने वाली एक इंजीनियरिंग की छात्रा ने कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है.

छात्रा की पहचान दीप्ति मंडलोई निवासी गोगांव जिला खरगोन के रूप में हुई.
इंदौरः एसजीएसआईटीएस कॉलेज से बीई की पढ़ाई कर रही एक इंजीनियरिंग की छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है. लेकिन उसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी. वही बताया जा रहा है कि छात्रा हिन्दी मीडियम से थी और अंग्रेजी में कमजोर थी.
जिसके चलते उसे पढ़ाई में दिक्कत आ रही थी. पहले सेमेस्टर में ही वह पांच विषयों में फेल हो गयी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थानाप्रभारी तुकोगंज कमालेशा शर्मा ने बताया कि गुरूवार दोपहर सूचना मिली कि एसजीएसआईटीएस कैम्पस के होस्टल में रहने वाली एक इंजीनियरिंग की छात्रा ने कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है.
छात्रा की पहचान दीप्ति मंडलोई निवासी गोगांव जिला खरगोन के रूप में हुई. उसने बीई में इसी साल एडमिशन लिया था. सुबह वह कॉलेज नहीं गयी. उसके साथ रहने वाली सहपाठी छात्रा ने बताया की वह तबीयत खराब होने की बात कह कर कमरे में ही रुक गयी थी.
दोपहर को क्लास ख़त्म होने के बाद वे जब होस्टल पहुँची और रूम का दरवाजा खोला तो दीप्ति फांसी के फंदे पर झूल रही थी. मौके पर से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. उसमे क्या लिखा है यह जानकारी नहीं दी है. उसका मोबाइल भी जब्त किया गया है.
बताया जाता है कि दीप्ति एडमिशन के बाद से ही तनाव में थी. उसने 12वीं तक की पढ़ाई हिन्दी मीडियम से की थी.अंग्रेजी में कमजोर होने की वजह से उसे पढा़ई में दिक्कत आ रही थी. पहले सेमेस्टर की परीक्षा में वह पांच विषयों में फेल हो गयी थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर इस घटना की जानकारी छात्रा के घरवालों को दे दी है.