सेक्स कांड: कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार ने दी सफाई, महिला के परिवार ने डीके को ठहराया जिम्मेदार

By भाषा | Published: March 28, 2021 02:09 PM2021-03-28T14:09:00+5:302021-03-28T14:10:59+5:30

महिला के माता-पिता ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार पर उनकी बेटी का इस्तेमाल करते हुए ‘‘गंदी राजनीति’’ करने का आरोप लगाया.

Sex scandal Karnataka Congress state president Shiv Kumar gave clarification woman's family held DK responsible | सेक्स कांड: कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार ने दी सफाई, महिला के परिवार ने डीके को ठहराया जिम्मेदार

अगर वह आती है तो मैं जानकारी लूंगा और तथ्यों को सत्यापित करूंगा.''

Highlightsजरकीहोली ने भी पहली बार शिव कुमार का नाम लेते हुए उनके खिलाफ राजनीतिक और कानूनी लड़ाई लड़ने की घोषणा की है.महिला द्वारा कल दी गई शिकायत के बाद पुलिस ने पूर्व मंत्री जरकीहोली पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया.कर्नाटक भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी और मांग की कि कांग्रेस शिवकुमार को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए.

बेंगलुरुः कर्नाटककांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार ने कहा कि वह उस महिला से कभी नहीं मिले जो कथित सेक्स वीडियो में दिखाई दे रही है.

इस मामले में पूर्व मंत्री रमेश जरकीहोली के शामिल होने के आरोप लग रहे हैं. इस विवाद में उस समय नया मोड़ आया जब वायरल हुई ऑडियो क्लिप में महिला उनका नाम लेकर बात करते हुए सुनाई दे रही है. इस बीच, वीडियो में दिखाई दे रही महिला ने चौथी बार वीडियो संदेश जारी कर स्वयं एवं परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है. महिला का दावा है कि वह परेशान महसूस कर रही है और आत्महत्या करना चाहती है. महिला द्वारा कल दी गई शिकायत के बाद पुलिस ने पूर्व मंत्री जरकीहोली पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया.

इसके कुछ घंटे के बाद ही महिला और उसके परिवार के सदस्यों के बीच टेलीफोन पर की गई बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ जिसमें वह यह कहते हुए सुनाई दे रही है कि वह शिवकुमार के घर उनसे मिलने जा रही है. ऑडियो क्लिप सामने आने पर कर्नाटक भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी और मांग की कि कांग्रेस शिवकुमार को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए.

शिवकुमार ने पत्रकारों से कहा कि रोजाना कम से कम 10 लोग उनके पास निजी समस्या को लेकर मिलते हैं, उस तरह संभव है महिला आई होगी, लेकिन कभी उनसे नहीं मिली. उन्होंने कहा, ''अगर वह आती है तो मैं जानकारी लूंगा और तथ्यों को सत्यापित करूंगा.''

घटनाक्रम के बाद महिला ने एक वीडियो बयान जारी किया और दावा किया कि उसके माता-पिता किसी के दबाव में आकर बोल रहे हैं तथा यह सब देखने के बाद वह अपना बयान दर्ज कराने के लिए एसआईटी के समक्ष उपस्थित होने से डर रही है. महिला ने अपने साथ हुए अन्याय के बारे में एक न्यायाधीश के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने में मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, राज्य के गृहमंत्री बासवराज बोम्मई, विपक्षी नेता सिद्धरमैया और शिवकुमार से मदद की गुहार भी लगाई.

महिला के पिता ने बाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘...हमारे पास सबूत हैं, हमने एसआईटी के अधिकारियों से बात की और यह उन्हें सौंप दिया है, हम आपको(मीडिया को) भी यह देंगे। मेरी बेटी अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदाय की महिला के राजनीतिक इस्तेमाल का उदाहरण है। यदि हमारे परिवार को कुछ भी हुआ तो इसके लिए डी के शिवकुमार जिम्मेदार होंगे.’’ 

Web Title: Sex scandal Karnataka Congress state president Shiv Kumar gave clarification woman's family held DK responsible

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे