सारणः रस्म निभा रही महिलाओं की झुंड को ट्रक ने रौंदा, चार की मौत, 4 की हालत गंभीर

By एस पी सिन्हा | Published: March 26, 2022 04:41 PM2022-03-26T16:41:05+5:302022-03-26T16:42:18+5:30

बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा का मामला है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मशरक-मलमलिया मुख्य पथ एसएस 73 को जाम कर दिया.

saran accident eight women performing marriage rituals crushed truck four killed 4 in critical condition bihar | सारणः रस्म निभा रही महिलाओं की झुंड को ट्रक ने रौंदा, चार की मौत, 4 की हालत गंभीर

थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच-पड़ताल में जुट गए.

Highlightsपल भर में ही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं.देखते ही देखते घटनास्‍थल पर चीख-पुकार मच गई.सड़क दुर्घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है.

पटनाः बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा से एक ह्रदयविदारक घटना सामने आई है, जहां शुक्रवार को देर रात निकाह की रस्‍म निभा रही आठ महिलाओं की झुंड में एक अनियंत्रित ट्रक घुस आया और कई महिलाओं को कुचल दिया.

घटनास्थल पर ही तीन महिलाओं की मौत हो गई. जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. अन्‍य घायलों को आनन-फानन में स्‍थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां घायलों की स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मशरक-मलमलिया मुख्य पथ एसएस 73 को जाम कर दिया.

आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच-पड़ताल में जुट गए. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. करीब छह घंटे बाद लोगों ने जाम हटाया. बताया गया दुमदुमा शिव मंदिर के पास शुक्रवार की रात शादी समारोह के रस्म निभाने के लिए महिलाएं जुटी हुई थी.

इसी दौरान अज्ञात अनियंत्रित ट्रक ने महिलाओं के भीड़ में पहुंच गई और आठ महिलाओं को कूचल दिया. इनमें तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पांच को गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. जबकि चार की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. दूसरी तरफ, ट्रक ड्राइवर घटनास्‍थल से फरार हो गया.

हादसे में मारी गई महिलाओं की पहचान दुमदुमा गांव निवासी रोजादिन मियां की 50 वर्षीय पत्नी सैरुल बीबी, भोला मियां की 47 वर्षीय पत्नी नजमा बीबी एवं बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर कराह निवासी नाजिम मियां की 50 वर्षीय पत्नी शैसा बेगम हैं. वहीं मोनाजा खातून की मौत इलाज के दौरान हो गई. वहीं, घायलों की पहचान दुमदुमा गांव के लुकमान मियां की 50 वर्षीय पत्नी खैरा बीबी, लियाकत हुसैन की 40 वर्षीय पत्नी नूरजहां खातून, गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के हाकाम गांव निवासी मोहम्मद जैनुद्दीन की 35 वर्षीय पत्नी शाहजहां खातून शामिल हैं.

घायलों के परिजनों ने बताया कि गांव के सभी लोग लुकमान हुसैन के बेटे की शादी में शरीक होने के लिए पचरौड के टीकमगढ गए हुए थे. वहीं, घर की महिलाएं डोमकच कर रही थीं. उसी दौरान सीवान की ओर से आ रहे अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने महिलाओं के झुंड को रौंद दिया. 

इस भीषण सड़क दुर्घटना के बाद पल भर में ही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. देखते ही देखते घटनास्‍थल पर चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहुंचे मढौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार, डीएसपी इंद्रजीत बैठा, बीडीओ मो. आसिफ, थानाध्यक्ष राजेश कुमार आदि ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सड़क दुर्घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है.

Web Title: saran accident eight women performing marriage rituals crushed truck four killed 4 in critical condition bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे