राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार गिराने को लेकर वायरल ऑडियो मामले में संजय जैन गिरफ्तार, BJP ने ऑडियो क्लिप को बताया मनगढ़ंत

By अनुराग आनंद | Published: July 17, 2020 06:02 PM2020-07-17T18:02:05+5:302020-07-17T18:18:18+5:30

राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार को गिराने की साजिश को लेकर दर्ज केस में संजय जैन नाम के एक आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Sanjay Jain arrested in viral audio case for toppling Gehlot government in Rajasthan, BJP tells audio clip | राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार गिराने को लेकर वायरल ऑडियो मामले में संजय जैन गिरफ्तार, BJP ने ऑडियो क्लिप को बताया मनगढ़ंत

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष द्वारा भेजे गए नोटिस पर 21 जुलाई तक के लिए रोक लगा दी है।सुनवाई के दौरान हरीश साल्वे व मुकुल रोहतगी के बाद अभिषेक मनु सिंघवी ने बहस में हिस्सा लिया।राजस्थान पुलिस की एक टीम दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व बागी विधायकों से वायरल ऑडियो मामले में पूछताछ के लिए पहुंच गई है।

नयी दिल्ली: राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच सरकार गिराने के वायरल हो रहे ऑडियो टेप मामले में राजस्थान पुलिस ने संजय जैन को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। अब इस मामले में राजस्थान पुलिस कांग्रेस के बागी विधायकों से पूछने के लिए मानेसर पहुंच गई है। इसके साथ ही राजस्थान पुलिस इस मामले में भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भी पूछताछ कर सकती है। 

आजतक की मानें तो बीकानेर के लूणकरणसर के मूल निवासी संजय जैन की गिरफ्तारी के बाद विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मानिक चंद सुराणा ने इसको लेकर सफाई दी है। मानिक चंद सुराणा ने कहा है कि संजय जैन से गजेंद्र सिंह शेखावत का कोई लेना देना नहीं है। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस गजेंद्र सिंह शेखावत को फंसाने का काम कर रही है। 

I am ready to face any investigation: Gajendra Singh Shekhawat on ...

भाजपा ने इस आरोप को बताया मनगढंत व फर्जी-

भाजपा ने उन ‘ऑडियो क्लिप’ को शुक्रवार को मनगढ़ंत करार दिया, जिनका हवाला देते हुए कांग्रेस राजस्थान में अपनी सरकार गिराने की कोशिश करने का भगवा पार्टी पर आरोप लगा रही है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस अपना घर संभाल पाने में अक्षम रहने को लेकर हताशा में है।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस बात का जिक्र किया कि कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सचिन पायलट के बगावत करने के शीघ्र बाद कहा था कि ‘एक घर में बर्तन होते हैं, तो वे बजते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस मनगढ़ंत ऑडियो से इन बर्तनों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। ’’

पात्रा ने कहा, ‘‘कांग्रेस अपना घर नहीं चला पाने का ठीकरा भाजपा के सिर फोड़ रही है, लेकिन जनता के सामने सच्चाई जगजाहिर है।’’ उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत तथा कांग्रेस के बागी विधायक भंवरलाल शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की।

राजस्थान संकट में नया मोड़, अब खरीद ...

सरकार को गिराने की काथित साजिश से जुड़ी दो ‘ऑडियो क्लिप’ सामने आई-

दरअसल, राज्य की अशोक गहलोत सरकार को गिराने की काथित साजिश से जुड़ी दो ‘ऑडियो क्लिप’ सामने आई है। सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह कोरोना वायरस महामारी के दौरान कांग्रेस सरकारें गिराने में व्यस्त हैं।

वहीं, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इन ऑडियो रिकार्डिंग में उनकी आवाज नहीं है और वह किसी भी जांच का सामना करने को तैयार हैं। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Sanjay Jain arrested in viral audio case for toppling Gehlot government in Rajasthan, BJP tells audio clip

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे