बैंक खुलते ही हेलमेट और मास्क लगाए 4 हथियाबंद अपराधी घुसे और 20 लाख रुपए लूटकर पिस्टल लहराते हुए फरार, जानें

By एस पी सिन्हा | Published: March 15, 2023 02:46 PM2023-03-15T14:46:47+5:302023-03-15T14:48:40+5:30

बिहार के समस्तीपुर का मामला है। बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने मुसरीघरारी थाना क्षेत्र स्थित हरपुर अलौथ में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से लगभग 20 लाख रुपए लूट लिए।

Samastipur South Bihar Gramin Bank open 4 armed criminals wear helmets and masks enter and looted 20 lakh rupees waving pistols, know | बैंक खुलते ही हेलमेट और मास्क लगाए 4 हथियाबंद अपराधी घुसे और 20 लाख रुपए लूटकर पिस्टल लहराते हुए फरार, जानें

घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मुख्य गेट पर शटर गिरा कर फरार हो गए।

Highlightsघटना के वक्त बैंक में स्टाफ के अलावा चार ग्राहक थे।अपराधियों ने सिर झुका कर जमीन पर बैठा दिया था।सभी अपराधी हाथ में पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए।

पटनाः बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से अपराधियों का हौसला सातवें आसमान पर दिखने लगा है। हाल यह है कि समस्तीपुर जिला बैंक लूट के लिए अपराधियों का सबसे मुफीद जगह बन गया है। यहां आए दिन बैंक लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से भाग निकल रहे हैं।

इसी कड़ी में आज फिर से बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने मुसरीघरारी थाना क्षेत्र स्थित हरपुर अलौथ में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से लगभग 20 लाख रुपए लूट लिए। मामले में सूचना के बाद बैंक पहुंची पुलिस सीसीटीवी से लुटेरों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक खुलते ही साढ़े 10 बजे हेलमेट और मास्क लगाए 4 हथियाबंद अपराधी बैंक में घुस गए और 20 लाख रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए। घटना के वक्त बैंक में स्टाफ के अलावा चार ग्राहक थे, जिन्हें अपराधियों ने सिर झुका कर जमीन पर बैठा दिया था। लूट ई घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी हाथ में पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए।

शाखा प्रबंधक पी प्रियदर्शी ने बताया कि 10:30 बजे बैंक खुलते ही हेलमेट लगाए दो अपराधी अंदर घुसे। जबकि दो अपराधी गेट पर ही खड़े हो गए। सभी अपराधियों ने पिस्टल निकाला और मौजूद कर्मचारियों और ग्राहक को कब्जे में ले लिया। सभी को जमीन पर बैठा दिया। सभी अपराधियों की उम्र 18-21 साल होगी।

अपराधियों ने बैंक के कैशियर और शाखा प्रबंधक को रिवाल्वर की नोक पर लेकर कैश काउंटर के अलावा बैंक की तिजोरी में रखे करीब 20 लाख से अधिक रुपए की लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मुख्य गेट पर शटर गिरा कर फरार हो गए। अपराधियों के जाने के बाद लोगों ने शोर मचाया।

दिनदहाड़े लूट की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। बैंककर्मियों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए बैंक में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है।

घटनास्थल पर सदर डीएसपी सेहवान हबीब फखरी ने कहा कि लूट की गई राशि का बैंक कर्मियों द्वारा मिलान किया जा रहा है। लूटी गई राशि 15 से 20 लाख के बीच की बताई जा रही है। मिलान के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कुल कितने रुपए की लूट हुई है।

बता दें कि करीब 20 दिन पूर्व उजियारपुर थाना क्षेत्र के शंकर चौक स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में भी अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। वारदात रोसड़ा थाना क्षेत्र के एरौत स्थित सेंट्रल बैंक में हुई थी। जबकि तीन सप्ताह पहले समस्तीपुर शहर के मारवाड़ी बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में बुधवार को बैंक खुलते ही एक बदमाश ने बैंक लूटने का प्रयास किया।

इस दौरान बदमाशों ने महिला बैंक कर्मी सुनैना रानी को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। हालांकि हल्ला होने पर बैंक कर्मियों ने हिम्मत दिखाई और बदमाश को पकड़ लिया। जबकि अभी कुछ दिन पहले ही बैंक प्रतिनिधि से साढे़ छह लाख लूट लिए थे।

Web Title: Samastipur South Bihar Gramin Bank open 4 armed criminals wear helmets and masks enter and looted 20 lakh rupees waving pistols, know

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे