निगरानी के हत्थे चढे़ थानेदार और अंचलाधिकारी, महिला से ले रहे थे घूस, 45000 की मांग
By एस पी सिन्हा | Updated: November 23, 2021 21:31 IST2021-11-23T21:31:19+5:302021-11-23T21:31:58+5:30
बिहार के समस्तीपुर जिले का मामला है. जमीनी विवाद को लेकर थानाध्यक्ष पीड़ित महिला मंजू देवी से 25 हजार और अंचलाधिकारी 20 हजार रुपये मांग रहे थे.

रिपोर्ट के लिए दोनों अधिकारियों द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी.
पटनाः बिहार के समस्तीपुर जिले में आज निगरानी विभाग की टीम ने वारिसनगर प्रखंड के अंचलाधिकारी संतोष कुमार और मथुरापुर ओपी थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह को एक महिला से घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
जबकि वहां पर मौजूद दो अधिकारी निगरानी के गिरफ्त से बच कर निकल जाने में सफल हो गए है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद को लेकर थानाध्यक्ष पीड़ित महिला मंजू देवी से 25 हजार और अंचलाधिकारी 20 हजार रुपये मांग रहे थे. इसके बाद पीड़ित मंजू देवी ने निगरानी विभाग से शिकायत की थी.
शिकायत की जांच के बाद आज निगरानी की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो अलग अलग टीम बनाकर थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, मंजू देवी का पारिवारिक सम्पत्ति के जमीनी विवाद का मामला वारिसनगर अंचलाधिकारी और मथुरापुर ओपी के जनता दरबार में संयुक्त रूप से चल रहा था.
इसके रिपोर्ट के लिए दोनों अधिकारियों द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी. वहीं, इस गिरफ्तारी से अधिकारियों और कर्मियों में हडकंप मच गया है. निगरानी की टीम दोनों गिरफ्तार अधिकारी को साथ लेकर पटना चली आई है. वैसे जिले में यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पूर्व में भी कई कर्मचारी निगरानी के हत्थे चढ़ चुके हैं.