निगरानी के हत्थे चढे़ थानेदार और अंचलाधिकारी, महिला से ले रहे थे घूस, 45000 की मांग

By एस पी सिन्हा | Updated: November 23, 2021 21:31 IST2021-11-23T21:31:19+5:302021-11-23T21:31:58+5:30

बिहार के समस्तीपुर जिले का मामला है. जमीनी विवाद को लेकर थानाध्यक्ष पीड़ित महिला मंजू देवी से 25 हजार और अंचलाधिकारी 20 हजार रुपये मांग रहे थे.

Samastipur Policemen and Circle Officers surveillance taking bribe woman demanding 45000 | निगरानी के हत्थे चढे़ थानेदार और अंचलाधिकारी, महिला से ले रहे थे घूस, 45000 की मांग

रिपोर्ट के लिए दोनों अधिकारियों द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी.

Highlightsदो अधिकारी निगरानी के गिरफ्त से बच कर निकल जाने में सफल हो गए है.पीड़ित मंजू देवी ने निगरानी विभाग से शिकायत की थी.वारिसनगर अंचलाधिकारी और मथुरापुर ओपी के जनता दरबार में संयुक्त रूप से चल रहा था.

पटनाः बिहार के समस्तीपुर जिले में आज निगरानी विभाग की टीम ने वारिसनगर प्रखंड के अंचलाधिकारी संतोष कुमार और मथुरापुर ओपी थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह को एक महिला से घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

 

जबकि वहां पर मौजूद दो अधिकारी निगरानी के गिरफ्त से बच कर निकल जाने में सफल हो गए है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद को लेकर थानाध्यक्ष पीड़ित महिला मंजू देवी से 25 हजार और अंचलाधिकारी 20 हजार रुपये मांग रहे थे. इसके बाद पीड़ित मंजू देवी ने निगरानी विभाग से शिकायत की थी.

शिकायत की जांच के बाद आज निगरानी की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो अलग अलग टीम बनाकर थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, मंजू देवी का पारिवारिक सम्पत्ति के जमीनी विवाद का मामला वारिसनगर अंचलाधिकारी और मथुरापुर ओपी के जनता दरबार में संयुक्त रूप से चल रहा था.

इसके रिपोर्ट के लिए दोनों अधिकारियों द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी. वहीं, इस गिरफ्तारी से अधिकारियों और कर्मियों में हडकंप मच गया है. निगरानी की टीम दोनों गिरफ्तार अधिकारी को साथ लेकर पटना चली आई है. वैसे जिले में यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पूर्व में भी कई कर्मचारी निगरानी के हत्थे चढ़ चुके हैं.

Web Title: Samastipur Policemen and Circle Officers surveillance taking bribe woman demanding 45000

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे