अखिलेश यादव के करीबी रहे सपा नेता नवाब सिंह गिरफ्तार, रेप की कोशिश का आरोप, नौकरी के बहाने सपा नेता..
By आकाश चौरसिया | Published: August 12, 2024 03:23 PM2024-08-12T15:23:08+5:302024-08-12T16:53:07+5:30
कन्नौज से अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता नवाब सिंह को नाबालिग से रेप की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, नाबालिग पीड़िता ने सूझबूझ दिखाते हुए पुलिस को समय रहते सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने भी एक्शन लेते हुए बड़ी कार्रवाई की।
लखनऊ: कन्नौज में एक बार फिर से समाजवादी पार्टी नेता पर नाबालिग से रेप का मामला सामने आ रहा है, जिसमें सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी नेता रहे नवाब सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खबर के मुताबिक, पहले तो पीड़िता लड़की को उसकी बुआ के साथ नौकरी दिलाने के लिए सपा नेता ने बुलाया। इस बीच सपा नेता ने नाबालिग के साथ रेप करने की कोशिश की, इस बीच पीड़िता ने किसी तरह जान बचाते हुए पुलिस को कॉल लगा दी। फिर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
नौकर के बहाने से पीड़िता को बुलाने पर उसने परिस्थिति को समझते हुए समझदारी दिखाई और आरोपी की शिकायत पुलिस को कर दी। हालांकि आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है।
डिंपल यादव का करीबी नवाब सिंह नाबालिग से रेप के मामले में गिरफ्तार - न्यूज 18
— Subham Patel (@im_subhpatel) August 12, 2024
बीजेपी और न्यूज वाले सपा को बदनाम कर रहे है जिस लड़की ने नवाब सिंह यादव पे आरोप लगाया उसकी मां बीजेपी में है और नवाब सिंह डिंपल यादव का कोई करीबी या राइट हैंड नही है उसने 1 साल से पार्टी से दूरी बनाई है pic.twitter.com/n8nqAvvNvg
हालांकि, खबरें जो सामने आ रही है उसके तहत जब आरोपी ने अपने मकसद को अंजाम देने जा रहा था, तभी नाबालिग पीड़िता ने सक्रियता दिखाते हुए ने समय रहते खुद को बचा लिया। बच्ची ने तुरंत यूपी पुलिस के नंबर 112 पर कॉल कर पुलिस को नेता के इस अपराध की जानकारी दी। नेता ने उससे दुष्कर्म करने का प्रयास किया, लेकिन वो अपने मकसद में सफल नहीं हो पाया।
कन्नौज में डिंपल यादव के प्रतिनिधि रहे और सपा से पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव नाबालिग बच्ची से रेप के आरोप में गिरफ्तार।सपा सरकार में नवाब कन्नौज में “मिनी सीएम” के नाम से जाना जाता था। अयोध्या में मोइद खान के बाद ये दूसरे सपा नेता की पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत गिरफ़्तारी है।… pic.twitter.com/JeSG5SxiJY
— ANUPAM MISHRA (@scribe9104) August 12, 2024
इससे पहले अयोध्या में भी ऐसा मामला सामने आया था, जहां सपा नेता और सपा के भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खान और उसके नौकर राजू पर पीड़िता से रेप करने का आरोप लगा था। नाबालिग से रेप के आरोप में सपा के भदरसा नगर अध्यक्ष मोइद खान और नौकर राजू खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अब समाजवादी पार्टी से जुडे़ एक और नेता का नाम रेप केस में सामने आ रहा है।
अयोध्या के बाद अब कन्नौज में भी सपा नेता का नाम रेप केस में सामने आया। सपा नेता नवाब सिंह पर आरोप है कि उन्होंने नाबालिग से रेप की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने नवाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
In the Kannauj case, an FIR has been filed.
— IANS (@ians_india) August 12, 2024
SP Leader Nawab Singh Yadav Arrested In Kannauj For 'Attempted Rape' Of Minor Girl, Booked Under POCSO pic.twitter.com/DzbLKcqWnh
पिछले दिनों अयोध्या में 12 साल की नाबालिग के साथ रेप हुआ था, जिसमें भी समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर अध्यक्ष मोइद खान और नौकर राजू खान पर आरोप है कि लगभग ढाई महीने पहले नाबालिग पीड़िता खेत से मजदूरी कर के लौट रही थी, उसी समय नौकर राजू ने पीड़िता से कहा कि मालिक मोईद खान ने उसे मिलने के लिए बुलाया है, मोईद ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और मोइद के बाद नौकर राजू ने भी नाबालिग के साथ अपराध को अंजाम दिया।