सहारनपुरः पूर्व एमएलसी और खनन कारोबारी हाजी इकबाल और भाइयों की 107 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति कुर्क, 1350 बीघा जमीन, पुत्र दिल्ली से अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 14, 2022 05:41 PM2022-05-14T17:41:56+5:302022-05-14T17:43:02+5:30

सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आकाश तोमर ने बताया कि हाजी इकबाल की 125 संपत्तियों को गिरोह बंद अधिनियम के तहत कुर्क किया गया जिसकी कीमत 107 करोड़ रुपये आंकी गई है।

Saharanpur former MLC and mining businessman Haji Iqbal and brothers attach Illegal property worth Rs 107 crore 1350 bighas land, son arrested Delhi | सहारनपुरः पूर्व एमएलसी और खनन कारोबारी हाजी इकबाल और भाइयों की 107 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति कुर्क, 1350 बीघा जमीन, पुत्र दिल्ली से अरेस्ट

गत दिनों हाजी इकबाल की 21 करोड़ रुपये की संपत्ति को जिला प्रशासन द्वारा कुर्क की गई थी, जो उसके मुंशी के नाम थी।

Highlightsजमीनों पर कब्जा कर राज्य सम्पति के बोर्ड लगा दिये गये हैं। हाजी इकबाल के पुत्र अलीशान को दिल्ली के लाजपत नगर से गिरफ्तार कर लिया था।कुल सम्पति 1350 बीघा है जो हाजी इकबाल, उसके भाइयों और पुत्रों के नाम दर्ज है।

सहारनपुरः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में विधान परिषद के पूर्व सदस्य और खनन कारोबारी हाजी इकबाल और उसके भाइयों की 107 करोड़ रुपये की अवैध सम्पत्ति को चिन्हित करते हुए शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा कुर्क किया गया।

 

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आकाश तोमर ने बताया कि हाजी इकबाल की 125 संपत्तियों को गिरोह बंद अधिनियम के तहत कुर्क किया गया जिसकी कीमत 107 करोड़ रुपये आंकी गई है।

उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से मुनादी कराते हुए इन जमीनों पर कब्जा कर राज्य सम्पति के बोर्ड लगा दिये गये हैं। तोमर ने बताया कि यह कार्रवाई गिरोहबंद अधिनियम (गैंगस्टर एक्ट) के तहत की गई है। शुक्रवार को ही हाजी इकबाल के पुत्र अलीशान को सहारनपुर जिले की बेहट पुलिस और अपराध शाखा ने दिल्ली के लाजपत नगर से गिरफ्तार कर लिया था।

अलीशान, इकबाल और उसके भाई तथा परिवार के अन्य लोगों के विरुद्ध थाना बेहट और मिर्जापुर में कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस अलीशान से परिवार के अन्य सदस्यों के छिपे होने की जानकारी लेगी। तोमर ने बताया कि इनकी कुल सम्पति 1350 बीघा है जो हाजी इकबाल, उसके भाइयों और पुत्रों के नाम दर्ज है।

उन्होने बताया कि इससे पहले गत दिनों हाजी इकबाल की 21 करोड़ रुपये की संपत्ति को जिला प्रशासन द्वारा कुर्क की गई थी, जो उसके मुंशी के नाम थी। तोमर ने बताया कि इनकी अभी तक कुल 174 सम्पतियां कुर्क की जा चुकी है, जिनकी कीमत 128 करोड़ रुपये है। 

Web Title: Saharanpur former MLC and mining businessman Haji Iqbal and brothers attach Illegal property worth Rs 107 crore 1350 bighas land, son arrested Delhi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे