फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर तीन लोगों ने दिल्ली में रूसी नागरिक से की 20,000 डॉलर की ठगी, पुलिस ने शुरू की जांच
By अनिल शर्मा | Published: March 24, 2023 08:50 AM2023-03-24T08:50:28+5:302023-03-24T09:14:30+5:30
रिपोर्ट के मुताबिक, तुगलक रोड थाने में आईपीसी की धारा 419, 420 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर तीन लोगों ने दिल्ली में रूसी नागरिक से की 20,000 डॉलर की ठगी, पुलिस ने शुरू की जांच
दिल्लीःदिल्ली में एक रूसी नागरिक से बड़ी ठगी की गई है। पुलिस के मुताबिक कुछ लोगों ने फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर रूसी नागरिक को अपना शिकार बनाया और उससे 20 हजार अमेरिकी डॉलर लेकर फरार हो गए।
समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के हवाले से बताया कि एक रूसी नागरिक, शुरलेवा डारिया ने 20,000 अमेरिकी डॉलर (16 लाख 46 हजार 240 रुपए ) की ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। रूसी नागरिक ने बतााय कि तीन लोगों ने कथित तौर पर फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर उसको ठगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, तुगलक रोड थाने में आईपीसी की धारा 419, 420 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
A Russian national, Shurlaeva Daria logged a complaint of being duped of 20,000 US dollars. Three men allegedly duped the victim by posing as fake crime branch officers. Case registered under sec 419, 420 & 34 of IPC at Tughlak Road Police station. Probe initiated: Delhi Police
— ANI (@ANI) March 24, 2023
गौरतलब है कि बीते दिनों सीबीआई ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में चार फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया था जो फर्जी कॉल सेंटर तकनीकी सहायता की पेशकश के जरिये अमेरिकी नागरिकों से कथित ठगी करते थे। सीबीआई ने दिल्ली-एनसीआर में चार स्थानों पर तलाशी के दौरान उपकरण, विदेशी मुद्रा और तीन करोड़ रुपये से अधिक बरामद किए थे।