RSS कार्यकर्ता को पुलिसवालों ने थाने में मिलकर पीटा, 5 पुलिस सस्पेंड, जानें पूरा मामला

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 1, 2019 19:17 IST2019-02-01T19:17:48+5:302019-02-01T19:17:48+5:30

ये घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की है।आरएसएस कार्यकर्ता का आरोप है कि जब वह थाने में अपने बेटे से मिलने गए थे तब पुलिस थाने में उनके साथ मारपीट की गई है।

RSS activist beaten up in Aligarh in police station, five policemen suspended | RSS कार्यकर्ता को पुलिसवालों ने थाने में मिलकर पीटा, 5 पुलिस सस्पेंड, जानें पूरा मामला

तस्वीर स्त्रोत- (TOI) RSS activist beaten up in Aligarh

Highlightsबेटे को हिरासत में लिए जाने के बाद आरएसएस कार्यकर्ता श्याम सुंदर गुप्ता अपने बेटे से मिलने थाने पहुंचे थे।अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुलहरि ने घटना के बाद फौरन एक्शन लेते हुए पांचों पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया।

उत्तर प्रदेश में योगी राज में एक आरएसएस( RSS) कार्यकर्ता की पिटाई की गई है। आरएसएस कार्यकर्ता से मारपीट का आरोप लगने के बाद प्रशासन ने पॉंच पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है। आरएसएस कार्यकर्ता का आरोप है कि जब वह थाने में अपने बेटे से मिलने गए थे तब पुलिस थाने में उनके साथ मारपीट की गई है। ये घटना 31 जनवरी के रात की है।

अलीगढ़ के एसएसपी ने लिया फौरन एक्शन

अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुलहरि ने घटना के बाद फौरन एक्शन लेते हुए पांचों पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी के मुताबिक आरएसएस कार्यकर्ता श्याम सुंदर गुप्ता के बेटे की स्कूटर की गाड़ी के साथ टक्कर हो गई थी। जिसके बाद गाड़ीवालों के साथ उसकी झड़प हो गई थी। इस वजह से पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था। 

आरएसएस कार्यकर्ता श्याम सुंदर गुप्ता के बेटे को लिया गया था हिरासत में 

बेटे को हिरासत में लिए जाने के बाद आरएसएस कार्यकर्ता श्याम सुंदर गुप्ता अपने बेटे से मिलने थाने पहुंचे तब कथित रूप से ड्यूटी पर तैनात पुलिसवालों ने उनके साथ मारपीट की।  इस घटना के बाद आरएसएस कार्यकर्ता श्याम सुंदर गुप्ता और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओं ने पुलिस थाने को घेर लिया। जिसके बाद वह सख्त कार्रवाई की मांग की। 

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा 

आरएसएस कार्यकर्ता श्याम सुंदर गुप्ता की शिकायत के बाद एसएसपी आकाश कुलहरि ने थाने में लगा सीसीटीवी फुटेज देखा तो सारी सच्चाई का खुलासा हो गया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि सब-इंस्पेक्टर राजू राणा और मदनपाल सिंह, सासनीगेट थाने पर तैनात तीन कॉन्स्टेबल ने मिलकर मारपीट की। 

Web Title: RSS activist beaten up in Aligarh in police station, five policemen suspended

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे