RPF ने ई-टिकट बनाने में शामिल बड़े गिरोह का किया पर्दाफाश, इससे जुड़े हैं करीब 25 हजार हैकर और बिचौलिये

By भाषा | Published: September 2, 2020 07:33 AM2020-09-02T07:33:14+5:302020-09-02T07:33:14+5:30

ओडिशा के केंद्रपाड़ा के रहने वाले गिरोह के सरगना के पास हैकिंग प्रणाली मिली है जिससे इसरो, रेलवे और अन्य सरकारी संगठनों के सॉफ्टवेयर हैक किये जा सकते हैं। इस मामले में 100 ले अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

RPF exposes gang of hackers involved in making railway e tickets | RPF ने ई-टिकट बनाने में शामिल बड़े गिरोह का किया पर्दाफाश, इससे जुड़े हैं करीब 25 हजार हैकर और बिचौलिये

ई-टिकट बनाने में शामिल हैकर्स के बड़े गिरोह का किया पर्दाफाश (फाइल फोटो)

Highlightsदक्षिण पश्चिम रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल ने हैकर्स के बड़े गिरोह का किया पर्दाफाश100 से अधिक लोग गिरफ्तार, करोड़ों रुपये के टिकट से बनाया कालाधन, कई राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में भी शामिल

बेंगलुरु: दक्षिण पश्चिम रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ई-टिकट निकालने के लिए अवैध सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने में शामिल गिरोह के सरगना और 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार करने के साथ मंगलवार को एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया।

दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) के अनुसार देश-विदेश में इस गिरोह के 25 हजार हैकर तथा बिचौलिये हैं जिसने अब तक करोड़ों रुपये के टिकट से कालाधन बनाया। रेलवे का दावा है कि वे देश-विदेश में अनेक अन्य राष्ट्र विरोधी तथा आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं।

ओडिशा के केंद्रपाड़ा के रहने वाले गिरोह के सरगना के पास हैकिंग प्रणाली मिली है जिससे इसरो, रेलवे और अन्य सरकारी संगठनों के सॉफ्टवेयर हैक किये जा सकते हैं। एसडब्ल्यूआर ने कहा कि पिछले साल सितंबर में खुफिया एजेंसियों ने भारत में तत्काल टिकट बुक करने में इस्तेमाल आने वाली आईआरसीटीसी और बैंक सुरक्षा प्रणालियों को धता बताते हुए अवैध सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल के बारे में सतर्क किया था।

एसडब्ल्यूआर की आरपीएफ द्वारा अनेक छापों के बाद अवैध सॉफ्टवेयर कारोबार के सरगना के बारे में सुराग मिला। अक्टूबर 2019 से फरार चल रहा अपराधी केंद्रपाड़ा से जनवरी 2020 में पुलिस की गिरफ्त में आया।

बाद में आरपीएफ का जांच दल आगे पूछताछ के लिए उसे बेंगलुरु लेकर आया। एसडब्ल्यूआर ने एक बयान में कहा, ‘पूछताछ में पता चला कि उसके पास इसरो, रेलवे और अन्य सरकारी संगठनों के उपकरणों को हैक करने के लिए लाइनक्स आधारित उच्चस्तरीय हैकिंग प्रणाली वाला पाकिस्तान का सॉफ्टवेयर था।’  पूछताछ में उसने भारत और विदेश में 25 हजार हैकरों और बिचौलियों के बारे में बताया।

Web Title: RPF exposes gang of hackers involved in making railway e tickets

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे