Road Accident in Hyderabad: सड़क किनारे से गुजर रहा था राहगीर, तभी आई तेज रफ्तार कार, मारी टक्कर; मौत
By अंजली चौहान | Published: August 11, 2024 03:02 PM2024-08-11T15:02:15+5:302024-08-11T15:04:09+5:30
Road Accident in Hyderabad: हैदराबाद के जीदीमेटला इलाके में एक दुखद दुर्घटना में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 38 वर्षीय गोपी नाम के सुरक्षा गार्ड की जान चली गई।
Road Accident in Hyderabad: भारत में रोजाना न जाने कितने ही हादसे होते हैं जिनमें परिवार के परिवार उजड़ जाते हैं। अक्सर तेज रफ्तार गाड़ियों की चपेट में आने से ज्यादातर हादसे होते है लेकिन इस पर लगाम नहीं लग पा रही है। अब एक बार फिर तेज रफ्तार कार एक जिंदगी निगल गई है। इस भयावह सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
गौरतलब है कि वीडियो हैदराबाद के जीडीमेटला इलाके का है जहां राहगीर जब सड़क किनारे से गुजर रहा था तभी कार ने उसे टक्कर मार दी। यह घटना जीडीमेटला पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में गजुला रामाराम में हुई और सीसीटीवी में कैद हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शख्स दूर जाकर गिरा। वहीं कार के परखच्चे उड़ गए।
#Hyderabad--
— NewsMeter (@NewsMeter_In) August 11, 2024
A speeding car rammed into a security guard while he was walking on a roadside.
The incident occurred in #GajulaRamaram, under the Jeedimetla police station limits.
The pedestrian, Gopi (38), died on the spot. The car driver is suspected to have been under the… pic.twitter.com/NW0bXUG8S7
सड़क हादसे में मरने वाले की पहचान 38 वर्षीय सुरक्षा गार्ड गोपी के रूप में हुई है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे गोपी जा रहा है और सामने से तेज रफ्तार कार आती है जो अचानक से इतनी जोर टक्कर मारती है कि खंभे में टकराती हुई वो शख्स को हवा में उछाल देती है। गोपी दूर उछल कर गिरता है जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। वहीं, कार सवार सभी युवक कार से उतर कर फौरन भाग जाते है। वीडियो में युवकों की घटिया हरकत साफ देखी जा सकती है।
शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि दुर्घटना के समय ड्राइवर शराब के नशे में था। घटना का विचलित करने वाला फुटेज सामने आया है, लेकिन पुलिस द्वारा जांच जारी रखने के कारण अभी और विवरण का इंतजार है।