डिजिटल अरेस्ट बता एच सी एल के रिटायर्ड अधिकारी से 2.55 करोड़ की ठगी
By बृजेश परमार | Updated: September 22, 2024 22:14 IST2024-09-22T22:12:37+5:302024-09-22T22:14:43+5:30
अपने साथ हुई वारदात की शिकायत सेवानिवृत्त अधिकारी ने पुलिस को दर्ज कराई गई है। अब पुलिस बैंक खातों के साथ सायबर की मदद से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

डिजिटल अरेस्ट बता एच सी एल के रिटायर्ड अधिकारी से 2.55 करोड़ की ठगी
उज्जैन: हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड से सेवानिवृत्त अधिकारी को बदमाशों ने एसआई बनकर डिजिटल अरेस्ट किया और 3 दिनों में 2 करोड़ 55 लाख 50 हजार रुपये का आनलाइन ट्रांजेक्शन करा लिया। अपने साथ हुई वारदात की शिकायत सेवानिवृत्त अधिकारी ने पुलिस को दर्ज कराई गई है। अब पुलिस बैंक खातों के साथ सायबर की मदद से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि माधव नगर थाना अंतर्गत मंगल कालोनी स्थित वर्जिंग मेरी स्कूल के पास रहने वाले रविन्द्र कुलकर्णी 76 वर्ष हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के सेवानिवृत्त अधिकारी है। उन्होंने थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 10 सितंबर को उनके पास मोबाइल पर कॉल आया और बताया गया कि मुम्बई के तिलकनगर थाने में आपके खिलाफ 17 पोर्न वीडियो के केस दर्ज है।
उसके कुछ देर बाद ही मोबाइल पर दूसरा वीडियो कॉल आया और कहा गया कि अंधेरी थाने से एसआई हेमराज कोली बोल रहा हूं। आपके खिलाफ मनी लॉड्रिंग के साथ पोर्न वीडियो में आपका नाम आया है। आपको 3 साल की जेल और 5 लाख तक का जुर्माना हो सकता है।
उन्होंने धमकी देकर घर में डिजीटल अरेस्ट कर लिया। उसके बाद मनी लॉड्रिंग के केस में रुपयों को वेरिफाई कराने के नाम पर बैंक खाते में जमा राशि को उनके खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करने का बोला। डर के कारण उन्होने अपने और पत्नी अनामिका के बैंक खाते से 11 से 13 सितंबर के बीच 2 करोड़ 55 लाख 50 हजार की राशि आरोपियों के बताये खाते में आरटीजीएस और आयएमपीएस के माध्यम से ट्रांसफर कर दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
बताया जा रहा है कि 11 से 13 सितंबर के बीच डिजिटल अरेस्ट रहे सेवानिवृत्त अधिकरी इतने भयभीत हो गये थे कि उन्होने मामले की शिकायत 20 सितंबर को दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को ट्रांसफर की गई राशि की अलग-अलग डिटेल के साथ ट्रांसफर किये गये खातों के नम्बर दिये है।