मास्क के लिए अवैध तरीके से चीन भेजी जा रही थी कच्चे माल की खेप, सीमाशुल्क विभाग ने पकड़ी

By भाषा | Published: May 14, 2020 05:46 AM2020-05-14T05:46:10+5:302020-05-14T05:46:10+5:30

अधिकारी ने कहा, ‘‘खास सूचना के आधार पर, दिल्ली सीमाशुल्क के एअरकार्गो निर्यात द्वारा मास्क का 2,480 किलोग्राम कच्चा माल जब्त किया गया। इसे पाउच पैकिंग सामग्री घोषित कर ले जाया जा रहा था और इस तरह अवैध रूप से तस्करी कर इसे चीन भेजा जा रहा था।’’

Raw material consignment was being sent to China illegally for masks seized by customs department | मास्क के लिए अवैध तरीके से चीन भेजी जा रही थी कच्चे माल की खेप, सीमाशुल्क विभाग ने पकड़ी

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsसीमाशुल्क अधिकारियों ने मास्क के लिए भारी मात्रा में कच्चे माल की चीन भेजी जा रही खेपों को पकड़ा है। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभाग ने अमेरिका, ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात के लिए 5.08 लाख मास्क, 57 लीटर सेनेटाइजर और 952 पीपीई किट लेकर लेकर जा रही कई खेपों को भी जब्त किया है।

सीमाशुल्क अधिकारियों ने मास्क के लिए भारी मात्रा में कच्चे माल की चीन भेजी जा रही खेपों को पकड़ा है। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभाग ने अमेरिका, ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात के लिए 5.08 लाख मास्क, 57 लीटर सेनेटाइजर और 952 पीपीई किट लेकर लेकर जा रही कई खेपों को भी जब्त किया है। ऐसी वस्तुओं के निर्यात कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सरकार ने पाबंदी लगा रखी है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘खास सूचना के आधार पर, दिल्ली सीमाशुल्क के एअरकार्गो निर्यात द्वारा मास्क का 2,480 किलोग्राम कच्चा माल जब्त किया गया। इसे पाउच पैकिंग सामग्री घोषित कर ले जाया जा रहा था और इस तरह अवैध रूप से तस्करी कर इसे चीन भेजा जा रहा था।’’

उन्होंने कहा कि विदेश व्यापार महानिदेशालय के नवीनतम निर्देशानुसार इन वस्तुओं के निर्यात पर पाबंदी है और इस मामले की जांच की जा रही है।

अधिकारी के अनुसार एक अन्य जब्ती के तहत कार्गो अधिकारियों ने नयी दिल्ली के कूरियर टर्मिनल पर 5.08 लाख मास्क, 950 बोतलों में भरा 57 किलोग्राम सेनेटाइजर और 952 पीपीई किट पकड़ीं। इन्हें तस्करी के माध्यम से देश से बाहर भेजने की कोशिश की जा रही थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इन वस्तुओं के निर्यात पर भी पाबंदी है।’’ अधिकारी के अनुसार ये चीजें अवैध रूप से अमेरिका, ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात भेजी जा रही थीं। उन्होंने कहा, ‘‘वैसे अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।’’ 

Web Title: Raw material consignment was being sent to China illegally for masks seized by customs department

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे