रतलामः प्रेमी के कारण पति को छोड़ने पर पत्नी को पेड़ से बांध कर पिटाई, पुलिस ने छुड़वाया, मारपीट का मामला दर्ज 

By मुकेश मिश्रा | Published: December 18, 2022 07:31 PM2022-12-18T19:31:44+5:302022-12-18T19:33:24+5:30

पुलिस अधिकारी शिवमंगल सिंह सेंगर ने रविवार को बताया कि शनिवार को हुई इस घटना के बाद महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Ratlam Wife tied tree and thrashed leaving her husband because her lover police rescued her case assault was registered mp see video | रतलामः प्रेमी के कारण पति को छोड़ने पर पत्नी को पेड़ से बांध कर पिटाई, पुलिस ने छुड़वाया, मारपीट का मामला दर्ज 

भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है। 

Highlightsमहिला कुछ समय पहले अपने पति का घर छोड़कर किसी अन्य व्यक्ति की साथ रहने लगी थी। ग्रामीणों ने उसे अपने पति के पास लौटने के लिए समझाया लेकिन वह तैयार नहीं हुई।भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है। 

रतलामः मध्य प्रदेश में रतलाम जिले के एक गांव में कथित तौर पर दूसरे व्यक्ति के लिए अपने पति को छोड़ने पर 30 वर्षीय एक महिला को रस्सियों से बांधकर लाठियों से पीटा गया और सार्वजनिक रूप से गांव में उसकी परेड कराई गई।

पुलिस अधिकारी शिवमंगल सिंह सेंगर ने रविवार को बताया कि शनिवार को हुई इस घटना के बाद महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि महिला कुछ समय पहले अपने पति का घर छोड़कर किसी अन्य व्यक्ति की साथ रहने लगी थी। उनके अनुसार परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने उसे अपने पति के पास लौटने के लिए समझाया लेकिन वह तैयार नहीं हुई।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला अपने प्रेमी के साथ गांव छोड़कर चली गई तो उसका पति और उसके परिवार के सदस्य भी कहीं और चले गए। उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद महिला वापस गांव लौट आई और अपने पति के मकान का ताला तोड़कर वहां रहने लगी। उनके अनुसार इससे नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को उसके पति को फोन पर यह जानकारी दी।

सेंगर ने बताया कि उसके पति और सात अन्य लोगों ने गांव आकर कथित तौर पर महिला को रस्सियों से बांध दिया और उसे लाठियों से पीटा तथा गांव में घुमाया। सेंगर ने कहा कि महिला को पुलिस दल ने मुक्त कराया और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे रतलाम के जिला अस्पताल रेफर किया गया।

उन्होंने कहा कि महिला के पति सहित आठ लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है। महिला ने बताया कि उसके पति थानू लाल व परिजन ने उसे गांव के बाहर एक पेड़ से बांधकर मारपीट की।

महिला का कहना है कि मैं दिन में घर पर पहुंची और घर का ताला खोलकर झाड़ू लगा रही थी, तभी उसी समय गांव के विक्रम पिता मांगू नायक, मुकेश पिता मांगू नायक, मोहन पिता गणपत नायक,व दिनेश पिता मांगू नायक मेरे घर पर आए और मुझसे बोले कि तू गांव में वापस क्यों आ गई है।

Web Title: Ratlam Wife tied tree and thrashed leaving her husband because her lover police rescued her case assault was registered mp see video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे