रामपुर में शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख अनुराग शर्मा की गोली मारकर हत्या, हिंदू नेता पर दर्ज थे हत्या-डकैती समेत कई मुकदमे

By पल्लवी कुमारी | Published: May 21, 2020 09:13 AM2020-05-21T09:13:20+5:302020-05-21T09:13:20+5:30

रामपुर शिवसेना नेता हत्या मामला: 20 मई की रात करीब 9 बजे शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख अनुराग शर्मा घर के पास ही टहल रहे थे, तभी हमलावरों ने ऊनपर दो गोली चलाई थी।

Rampur: former Shiv Sena leader Anurag Sharma shot dead | रामपुर में शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख अनुराग शर्मा की गोली मारकर हत्या, हिंदू नेता पर दर्ज थे हत्या-डकैती समेत कई मुकदमे

तस्वीर स्त्रोत- ANI ट्विटर हैंडल

Highlightsअनुराग शर्मा कई हिन्दू संगठनों में पदाधिकारी रह चुके हैं। नेता के ऊपर कई केस दर्ज हैं।अनुराग शर्मा की पत्नी शालिनी शर्मा वार्ड सभासद हैं।

रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख अनुराग शर्मा की बुधवार (20 मई) देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। घर के बाहर टहल रहे अनुराग को पीछे से आए अज्ञात हमलावर ने पीठ में दो गोली मार दी और फरार हो गया। गोली लगने के बाद बेहद गंभीर स्थिति में अनुराग शर्मा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। अनुराग शर्मा की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। इस दौरान अस्पताल में तोड़फोड़ भी हुई।

अनुराग शर्मा शिवसेना के पूर्व जिला संयोजक थे। इसके अलावा वह और भी कई हिन्दू संगठनों में पदाधिकारी रह चुके हैं। अनुराग शर्मा की पत्नी शालिनी शर्मा वार्ड सभासद हैं। शालिनी शर्मा नगर पालिका रामपुर के वार्ड 4 की सभासद हैं।

रामपुर एसपी शगुन गौतम ने कहा, शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख अनुराग शर्मा को दो बार गोली मारी गई है। पोस्टमॉर्टम चल रहा है। परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हम इलाके के सीसीटीवी फुटेज चेक कर रहे हैं। जांच जारी है। जहां तक अस्पताल की बर्बरता का सवाल है, हम सीएमओ के साथ तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं। 

अनुराग शर्मा दर्ज हैं कई मुकदमे

अनुराग शर्मा को अज्ञात बदमाशों ने ज्वाला नगर में गोली मारी है। अनुराग शर्मा पर भी दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। अनुराग शर्मा पर हत्या और डकैती समेत करीब तीन दर्जन मुकदमे थे। 

बुधवार (20 मई) की रात करीब 9 बजे अनुराग शर्मा ज्वाला नगर आगापुर रोड, जहां उनका घर है, वहां टहल रहे थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनके पीठ पर दो गोली मारी और फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हुए और पुलिस को सूचना देकर  जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने अनुराग शर्मा की हालत देख मुरादाबाद रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

Web Title: Rampur: former Shiv Sena leader Anurag Sharma shot dead

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे