Rajasthan: सहपाठी द्वारा छात्र को चाकू मारने के बाद उदयपुर में भड़की हिंसा, उग्र भीड़ ने किया पथराव और आगजनी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 16, 2024 22:28 IST2024-08-16T20:30:48+5:302024-08-16T22:28:58+5:30
Udaipur violence: आरोपी को पकड़ लिया गया है। पुलिस ने बताया कि उग्र भीड़ ने एक गैरेज में खड़ी तीन-चार कारों में आग लगा दी और पथराव किया।

Rajasthan: सहपाठी द्वारा छात्र को चाकू मारने के बाद उदयपुर में भड़की हिंसा, उग्र भीड़ ने किया पथराव और आगजनी
जयपुर: राजस्थान के उदयपुर में एक सरकारी स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र पर उसके सहपाठी द्वारा चाकू से हमला किए जाने के बाद क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव फैल गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जिला अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती घायल छात्र हिंदू है, जबकि आरोपी मुस्लिम है।
घटना के तुरंत बाद हिंदू संगठनों के सदस्य शहर के मधुबन इलाके में एकत्र हुए और विरोध-प्रदर्शन किया। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आरोपी को पकड़ लिया गया है। पुलिस ने बताया कि उग्र भीड़ ने एक गैरेज में खड़ी तीन-चार कारों में आग लगा दी और पथराव किया।
उदयपुर : छात्र पर चाकू से हमले के बाद भड़की हिंसा, आक्रोशितों ने वाहनों में लगाई आग, की तोड़फोड़, धारा 144 लागू#Udaipurpic.twitter.com/jyK2Fi5PLb
— Shivam Singh (@Singh95Shivam) August 16, 2024
उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को पकड़ लिया गया है। जिलाधिकारी अरविंद पोसवाल ने बताया कि घायल छात्र का अस्पताल में उपचार जारी है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की।
खबर- एजेंसी भाषा