सोशल मीडिया पर चुनौती देने वाले ‘लादेन‘ को राजस्थान पुलिस ने हैदराबाद में दबोचा

By धीरेंद्र जैन | Published: January 29, 2020 04:29 AM2020-01-29T04:29:50+5:302020-01-29T04:29:50+5:30

पुलिस के अनुसार भरतपुर जिले के पहाड़ी निवासी विक्रम उर्फ लादेन के हैदराबाद में होने की सूचना पर बहरोड थाना पुलिस वहां पहुंची और कुख्यात गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन को गिरफ्तार किया जो हरियाणा और राजस्थान में अपनी गैंग चलाता है।

Rajasthan Police arrests 'Laden' in Hyderabad who was challenging on social media | सोशल मीडिया पर चुनौती देने वाले ‘लादेन‘ को राजस्थान पुलिस ने हैदराबाद में दबोचा

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsसोशल मीडिया पर हथियारों के साथ कई फोटो डालकर पुलिस  को चुनौती देने वाले वांटेड अपराधी लादेन को आखिरकार अलवर पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया।राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान बहरोड से बसपा प्रत्याशी की हत्या के मामले में भी लादेन गैंग का हाथ बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ कई फोटो डालकर पुलिस  को चुनौती देने वाले वांटेड अपराधी लादेन को आखिरकार अलवर पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया। देर रात बहरोड थाना पुलिस लादेन को लेकर यहां पहुंची।

पुलिस के अनुसार भरतपुर जिले के पहाड़ी निवासी विक्रम उर्फ लादेन के हैदराबाद में होने की सूचना पर बहरोड थाना पुलिस वहां पहुंची और कुख्यात गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन को गिरफ्तार किया जो हरियाणा और राजस्थान में अपनी गैंग चलाता है।

उस पर हत्या, लूट, चोरी और फिरोती के कई मामले दर्ज हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान बहरोड से बसपा प्रत्याशी की हत्या के मामले में भी लादेन गैंग का हाथ बताया जा रहा है।

हाल ही में अलवर के गोकुलपुर में उसने दो बार फायरिंग की थी। लादेन को पुलिस पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन वह फरार हो गया था। पिछले कुछ समय में लादेन गैंग के कई लोग पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं।

Web Title: Rajasthan Police arrests 'Laden' in Hyderabad who was challenging on social media

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे