सांवराद में दंगे भड़काने के आरोप में आनंदपाल की बेटी सहित 24 के खिलाफ चार्जशीट पेश

By धीरेंद्र जैन | Published: June 28, 2020 08:44 PM2020-06-28T20:44:03+5:302020-06-28T20:44:03+5:30

अभियुक्तों को आनंदपाल की मौत के विरोध में सांवराद में दंगे भड़काने, तत्कालीन नागौर एसपी व महिला आईपीएस पर जानलेवा हमला करने, पुलिस वाहनों को जलाने का दोषी माना है। ढाई साल की जाचं के बाद सीबीआई ने आईपीसी और पीडीपीपी एक्ट की कई धाराओं में चार्जशीट दाखिल की है।

Rajasthan jaipur Chargesheet filed against 24 including Anandpal's daughter inciting riots Sanawrad | सांवराद में दंगे भड़काने के आरोप में आनंदपाल की बेटी सहित 24 के खिलाफ चार्जशीट पेश

अब कोर्ट आरोपियों को नोटिस जारी कर तलब करेगी। (file photo)

Highlightsजानकारी के अनुसार इस मामले में आनंदपाल की बेटी, वकील  व राजपूत समाज के 22 नेताओं को आरोपी बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने आनंदपाल एनकाउंटर मामले में पुलिस को क्लीन चिट देते हुए एफआर लगाई है।जांच एजेंसी ने एककाउंटर को सही ठहराया। सीबीआई ने मामना की एनकाउंटर के दौरान ईआरटी कमांडो मोहनसिंह को आनंदपाल के हथियार से गोली लगी थी। 

जयपुरः राजस्थान के चूरू जिले के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल के एनकांटर के बाद उसके पैतृक गांव सांवराद नागौर में दंगे भड़काने के तीन साल पुराने मामले में सीबीआई ने आनंदपाल की बेटी सहित 24 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश की।

जानकारी के अनुसार इस मामले में आनंदपाल की बेटी, वकील  व राजपूत समाज के 22 नेताओं को आरोपी बनाया गया है। अभियुक्तों को आनंदपाल की मौत के विरोध में सांवराद में दंगे भड़काने, तत्कालीन नागौर एसपी व महिला आईपीएस पर जानलेवा हमला करने, पुलिस वाहनों को जलाने का दोषी माना है। ढाई साल की जाचं के बाद सीबीआई ने आईपीसी और पीडीपीपी एक्ट की कई धाराओं में चार्जशीट दाखिल की है। अब कोर्ट आरोपियों को नोटिस जारी कर तलब करेगी।

उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने आनंदपाल एनकाउंटर मामले में पुलिस को क्लीन चिट देते हुए एफआर लगाई है जांच एजेंसी ने एककाउंटर को सही ठहराया। सीबीआई ने मामना की एनकाउंटर के दौरान ईआरटी कमांडो मोहनसिंह को आनंदपाल के हथियार से गोली लगी थी। 

एसीबी की तलाशी में चित्तौडगढ़ के बड़ी सादड़ी का तहसीलदार 1.17 लाख की अवैध रकम के साथ पकड़ा

राजस्थान  के उदयपुर जिले में एसीबी की इंटेलीजेंस टीम ने बीती रात भटेवर चैराहे पर बड़ी सादड़ी चित्तौडगढ़ के तहसीलदार को तलाशी के लिये रोका तो उसके पास  1.17 लाख की राशि मिली। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर टीम ने राशि को एक दिन की अवैध कमाई मानते हुए जब्त कर जयपुर मुख्यालय भेज दी।

एसीबी के एएसपी सुधीर जोशी ने बताया कि उप पंजीयक कार्यालय बड़ी सादड़ी चित्तौडगढ में तैनात तहसीलदार लक्ष्मीनारायण सिंह राठौड़ के खिलाफ शुक्रवार रात को शिकायत मिली कि उसने कार्यालय में काफी अवैध राशि वसूल की है।

वह अपनी कार से रात को उदयपुर स्थित अपने घर जाने को बड़ी सादड़ी से निकला। सूचना मिलने पर टीम ने लगभग नौ बजे उसे भटेवर चैराहे पर रोक कर कार की तलाशी ली तो उसके पास से 1.17 लाख की रुपये उसके पास से मिले। जिनके बारे में पूछताछ किये जाने पर वह कोई माकूल जवाब नहीं दे सका।

Web Title: Rajasthan jaipur Chargesheet filed against 24 including Anandpal's daughter inciting riots Sanawrad

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे