राजस्थान: किराए की बिल्डिंग में 15वीं मंजिल पर कर रहा था गांजे की अवैध खेती, विदेशी नागरिक गिरफ्तार

By धीरेंद्र जैन | Published: March 28, 2020 06:55 AM2020-03-28T06:55:09+5:302020-03-28T06:55:09+5:30

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी 2004 में बिजनेस वीजा पर भारत आया था और पहले फर्नीचर का काम करता था।

Rajasthan: Foreigners arrested for illegal cultivation of cannabis on 15th floor in rented building | राजस्थान: किराए की बिल्डिंग में 15वीं मंजिल पर कर रहा था गांजे की अवैध खेती, विदेशी नागरिक गिरफ्तार

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsजयपुर पुलिस ने एक अपार्टमेंट में दबिश देकर 15वी मंजिल पर हो रही अवैध गांजे की खेती का खुलासा करते हुए वहां से 1080 पौधे जब्त कर एक इजराइली नागरिक को हिरासत में लिया है।सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई को अंजाम देते हुए यहां से गांजे के 1080 पौधे जब्त कर अवैध खेती करने वाले विदेशी नागरिक एलोन माली को गिरफ्तार कर लिया।

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने भांकरोटा इलाके में महापुरा रोड पर एक अपार्टमेंट में दबिश देकर 15वी मंजिल पर हो रही अवैध गांजे की खेती का खुलासा करते हुए वहां से 1080 पौधे जब्त कर एक इजराइली नागरिक को हिरासत में लिया है।

अतिरिक्त आयुक्त अशोक गुप्ता ने बताया कि सीएसटी सदस्य एडिशनल डीसीपी विमल सिंह व अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में गठित टीम को सूचना मिली कि महापुरा रोड के महिमा निर्वाण अपार्टमेंट की 15वीं मंजिल पर गांजे की अवैध खेती की जा रही है।

सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई को अंजाम देते हुए यहां से गांजे के 1080 पौधे जब्त कर अवैध खेती करने वाले विदेशी नागरिक एलोन माली को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी 2004 में बिजनेस वीजा पर भारत आया था और पहले फर्नीचर का काम करता था।

आखिरी बार दिसम्बर में यहां आया और 37 हजार रुपये में एक फ्लैट किराये पर लेकर यहां गांजे की अवैध खेती करने लगा। पुलिस को आरोपी ने बताया कि फसल तैयार होने पर वह 10-10 ग्राम के पाउच बनाकर गांजे को 4 लाख रुपये किलो की दर से बेचता था।

Web Title: Rajasthan: Foreigners arrested for illegal cultivation of cannabis on 15th floor in rented building

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे