भीलवाड़ा और उदयपुर में एटीएम उखाड़ ले गए चोर, 37 लाख रुपये नकदी से भरा, चौकीदार ने बजाई सीटी और सिरोही में एटीएम छोड़ भागे बदमाश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 15, 2022 05:21 PM2022-11-15T17:21:19+5:302022-11-15T17:22:34+5:30

पुलिस ने बताया कि कुछ अज्ञात बदमाश बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम उखाड़कर अपने वाहन से बांधकर फरार हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे पर रंगीन स्प्रे छिड़क दिया, ताकि वारदात की तस्वीर या वीडियो न रिकॉर्ड हो सके।

Rajasthan chor Thieves uprooted ATMs in Bhilwara and Udaipur filled Rs 37 lakh cash watchman whistled miscreants fled leaving ATM in Sirohi | भीलवाड़ा और उदयपुर में एटीएम उखाड़ ले गए चोर, 37 लाख रुपये नकदी से भरा, चौकीदार ने बजाई सीटी और सिरोही में एटीएम छोड़ भागे बदमाश

पुलिस टीमों को सतर्क किया गया और एक दल ने आरोपियों का पीछा किया, लेकिन बदमाश फरार हो गए।

Highlightsबैंक ऑफ बड़ौदा का 27 लाख रुपये से भरा एटीएम उखाड़ लिया और उसे अपने वाहन में लेकर फरार हो गए।एटीएम का रखरखाव देख रही बेंगलुरु की एजेंसी ने घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीमों को सतर्क किया गया और एक दल ने आरोपियों का पीछा किया, लेकिन बदमाश फरार हो गए।

जयपुरः राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शंभूगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार रात अज्ञात बदमाशों ने बैंक ऑफ बड़ौदा का 27 लाख रुपये से भरा एटीएम उखाड़ लिया और उसे अपने वाहन में लेकर फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि कुछ अज्ञात बदमाश बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम उखाड़कर अपने वाहन से बांधकर फरार हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे पर रंगीन स्प्रे छिड़क दिया, ताकि वारदात की तस्वीर या वीडियो न रिकॉर्ड हो सके।

थानाधिकारी हनुमानाराम ने मंगलवार को बताया, “एटीएम का रखरखाव देख रही बेंगलुरु की एजेंसी ने घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीमों को सतर्क किया गया और एक दल ने आरोपियों का पीछा किया, लेकिन बदमाश फरार हो गए।”

हनुमानाराम के मुताबिक, बैंक अधिकारियों ने मंगलवार सुबह घटना स्थल पर पहुंचकर सूचित किया कि एटीएम में 27 लाख 31 हजार रुपये की नकदी थी। थानाधिकारी ने बताया कि पड़ोसी जिले की पुलिस को सतर्क कर दिया गया है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।

राजस्थान के उदयपुर जिले के डबोक थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक चौकीदार को बंधक बनाकर भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम मशीन उखाड़ा और अपने वाहन में डाल कर उसे ले गये। मशीन में दस लाख रुपये की नकदी थी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। थानाधिकारी चेल सिंह ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम मशीन को पांच से सात अज्ञात बदमाशों ने पिकअप से बांध कर उखाड दिया।

वाहन में डालकर फरार हो गये। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने पूर्व चौकीदार को बंधक बना लिया। उन्होंने बताया कि इस संबंध बैंक प्रशासन की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार एटीएम मशीन में दस लाख रूपये की नगदी थी। पुलिस बदमाशों के पहचान करने का प्रयास कर रही है।

चौकीदार की सजगता से बची बदमाशों द्वारा उखाड़ी गई एटीएम

राजस्थान के सिरोही जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात बदमाशों द्वारा उखाड़ी गई एटीएम एक अन्य चौकीदार की सजगता से सुरक्षित बच गई। थानाधिकारी देवाराम ने सोमवार को बताया कि रविवार देर रात करीब आठ नकाबपोश बदमाशों ने भुजेला गांव में माधव विश्वविद्यालय के बाहर लगी निजी बैंक की एटीएम पर तैनात चौकीदार को बंधक बनाया और मशीन को उखाड़कर ले गए।

देवाराम ने बताया कि बैंक प्रशासन के अनुसार एटीएम में करीब साढ़े आठ लाख रुपये की नकदी थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान विश्वविद्यालय में तैनात एक अन्य चौकीदार द्वारा सीटी बजाने पर बदमाश उखाड़ी गई एटीएम मशीन को वहीं छोड़कर फरार हो गये।

उन्होंने बताया कि बदमाशों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर कलर लगा दिया और वायरिंग काट दी, ताकि उनके कोई फुटेज नहीं आएं। देवाराम ने बताया कि बदमाशों की तलाश में जिलेभर में नाकाबंदी की गई है, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।

Web Title: Rajasthan chor Thieves uprooted ATMs in Bhilwara and Udaipur filled Rs 37 lakh cash watchman whistled miscreants fled leaving ATM in Sirohi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे