Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा के परिजनों ने उज्जैन में किया पिंडदान, शिलॉन्ग पुलिस ने सोनम के भाई गोविंद को पूछताछ के लिए बुलाया

By मुकेश मिश्रा | Updated: June 13, 2025 18:29 IST2025-06-13T18:29:59+5:302025-06-13T18:29:59+5:30

शिलॉन्ग पुलिस ने गोविंद को फोन कर औपचारिक तौर पर पूछताछ के लिए बुलाया है, जिससे मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच हो सके। गोविंद ने पुलिस से आग्रह किया कि वह परिवार से बातचीत के बाद दो-तीन दिन में शिलॉन्ग पहुंचेगा।

Raja Raghuvanshi Murder Case: Raja's family performed Pind Daan in Ujjain, Shillong Police called Sonam's brother Govind for questioning | Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा के परिजनों ने उज्जैन में किया पिंडदान, शिलॉन्ग पुलिस ने सोनम के भाई गोविंद को पूछताछ के लिए बुलाया

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा के परिजनों ने उज्जैन में किया पिंडदान, शिलॉन्ग पुलिस ने सोनम के भाई गोविंद को पूछताछ के लिए बुलाया

इंदौर: राजा रघुवंशी के परिजन शुक्रवार को उज्जैन पहुंचे और शिप्रा नदी के सिद्ध वट घाट पर उनका पिंडदान किया। इस मौके पर सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद भी मौजूद रहे। शिलॉन्ग पुलिस ने गोविंद को फोन कर औपचारिक तौर पर पूछताछ के लिए बुलाया है, जिससे मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच हो सके। गोविंद ने पुलिस से आग्रह किया कि वह परिवार से बातचीत के बाद दो-तीन दिन में शिलॉन्ग पहुंचेगा।

पूजन के बाद गोविंद ने कहा कि वह आज भी राजा के परिवार को अपने जीजा का नहीं, बल्कि भाई का परिवार मानते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर उन्हें राजा और सोनम के अफेयर के बारे में पहले से जानकारी होती, तो वह दोनों की शादी करवा देते या फिर उन्हें भाग जाने की सलाह देते। गोविंद ने कहा कि उनके परिवार की ओर से सोनम पर कोई दबाव नहीं था। उन्होंने कहा, "मेरी बहन इतनी गुस्सैल और जिद्दी है कि परिवार उसके फैसले के खिलाफ नहीं जा सकता था।"  

गोविंद ने यह भी कहा कि सोनम ने परिवार का नाम बदनाम कर दिया और जो किया, वह माफ करने लायक नहीं है। अगर वह दोषी साबित होती है, तो उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। शिलॉन्ग पुलिस की पूछताछ में कई नए तथ्य सामने आए हैं। पुलिस के मुताबिक, सोनम ने अपने पति की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल कर ली है। उसने यह भी स्वीकार किया कि राजा के शव को खाई में फेंकने में उसने हत्यारों की मदद की थी। 

पुलिस ने बताया कि इस साजिश की शुरुआत शादी से पहले ही हो गई थी और फरवरी से ही सोनम की गुमशुदगी का नाटक रचने सहित कई योजनाएं बनाई गई थीं, लेकिन वे सफल नहीं हो सकीं। जांच में यह भी सामने आया है कि हत्या के बाद सोनम ने पहचान छुपाने के लिए बुर्का पहना और टैक्सी से सिलीगुड़ी भागी थी। इंदौर से मोबाइल, नया सिम और 50 हजार रुपए की व्यवस्था की गई थी। 

पुलिस को 42 सीसीटीवी फुटेज, खून से सनी जैकेट, सोनम का रेनकोट और हत्या के हथियार जैसे कई अहम सबूत मिले हैं। सोनम की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है, जिससे अफवाहों पर विराम लगा है। पुलिस का कहना है कि हत्याकांड में पांच से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं और सभी आरोपियों को आठ दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। 

पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जांच के बाद दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी। राजा रघुवंशी के परिजनों ने शिप्रा में पिंडदान कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और पूरे परिवार में शोक और आक्रोश का माहौल है।

Web Title: Raja Raghuvanshi Murder Case: Raja's family performed Pind Daan in Ujjain, Shillong Police called Sonam's brother Govind for questioning

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे