Punjab: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, 4 गिरफ्तार; 7 पिस्तौल बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 26, 2025 19:47 IST2025-11-26T19:47:46+5:302025-11-26T19:47:52+5:30

Punjab:  डीजीपी यादव ने ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक गिरोह के सदस्य विदेश में रह रहे अपने आकाओं के निर्देश पर काम कर रहे थे।

Punjab Four henchmen of gangster living abroad arrested after encounter seven pistols recovered | Punjab: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, 4 गिरफ्तार; 7 पिस्तौल बरामद

Punjab: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, 4 गिरफ्तार; 7 पिस्तौल बरामद

Punjab: पंजाब के साहिबजादा अजीत सिंह नगर जिले में बुधवार को पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े चार अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने दी। अधिकारी के अनुसार, मुठभेड़ डेरा बस्सी–अंबाला राजमार्ग पर स्थित ‘स्टील स्ट्रिप्स टावर्स’ के पास हुई। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के ये गुर्गे चंडीगढ़ क्षेत्र (मोहाली व पंचकूला समेत) और पटियाला क्षेत्र में लक्षित हमलों की साजिश रच रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से सात .32 कैलिबर पिस्तौल और 70 कारतूस बरामद किए गए। डीजीपी यादव ने ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक गिरोह के सदस्य विदेश में रह रहे अपने आकाओं के निर्देश पर काम कर रहे थे।

पुलिस के अनुसार, राजमार्ग किनारे स्थित एक घर में छिपे आरोपियों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में गिरोह के दो सदस्य गोली लगने से घायल हो गए। आरोपियों को पंजाब पुलिस की ‘एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स’ और साहिबजादा अजीत सिंह नगर पुलिस ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया। 

Web Title: Punjab Four henchmen of gangster living abroad arrested after encounter seven pistols recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे