Punjab: बंगा में कार पर अंधाधुंध फायरिंग, 5 लोग घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 18, 2025 11:01 IST2025-11-18T10:59:40+5:302025-11-18T11:01:24+5:30

Punjab: बताया जा रहा है कि बंगा बस स्टैंड के निकट हमलावरों ने 15 से अधिक गोलियां चलाईं, हालांकि पुलिस ने कहा कि जांच के बाद मामले की स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी।

Punjab Five people injured in indiscriminate firing on car in Banga | Punjab: बंगा में कार पर अंधाधुंध फायरिंग, 5 लोग घायल

Punjab: बंगा में कार पर अंधाधुंध फायरिंग, 5 लोग घायल

Punjab: पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले के बंगा में सोमवार को एक कार पर तीन लोगों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि बंगा बस स्टैंड के निकट हमलावरों ने 15 से अधिक गोलियां चलाईं, हालांकि पुलिस ने कहा कि जांच के बाद मामले का ठीक पता चल पाएगा। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कार में सवार तीन लोगों ने एक एसयूवी में सवार लोगों पर गोलीबारी की, जिसमें पांच लोग घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि हमलावर और पीड़ित बंगा के रहने वाले हैं और उनके बीच पुरानी दुश्मनी हो सकती है। पीड़ितों की पहचान हनी, रिम्पल, सुजाल, मनदीप और साहिल के रूप में हुई है और उन्हें लुधियाना के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों में से दो की पहचान अजय और सौरभ के रूप में हुई है।

Web Title: Punjab Five people injured in indiscriminate firing on car in Banga

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे