BMW बीच सड़क पर खड़ी कर पेशाब करने वाला युवक गिरफ्तार, वीडियो वायरल होते हो गया था फरार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 9, 2025 11:44 IST2025-03-09T11:44:22+5:302025-03-09T11:44:29+5:30

Pune: गौरव आहूजा और उसके सहयात्री भाग्येश ओसवाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत सार्वजनिक रूप से उपद्रव, तेज व लापरवाही से वाहन चलाने, सड़कों पर खतरा पैदा करने और अन्य अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया है।

pune Both accused in the case of getting out of BMW car and urinating on the road are in custody | BMW बीच सड़क पर खड़ी कर पेशाब करने वाला युवक गिरफ्तार, वीडियो वायरल होते हो गया था फरार

BMW बीच सड़क पर खड़ी कर पेशाब करने वाला युवक गिरफ्तार, वीडियो वायरल होते हो गया था फरार

Puneमहाराष्ट्र के पुणे में बीएमडब्ल्यू से उतरकर सड़क पर पेशाब करने के मामले में दोनों आरोपी व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना संभवतः येरवडा के शास्त्रीनगर इलाके में सुबह की है और वीडियो एक प्रत्यक्षदर्शी ने बनाया है। अधिकारी ने बताया कि वीडियो के बारे में पुलिस को सूचित किए जाने के बाद कार चला रहे गौरव आहूजा और उसके सहयात्री भाग्येश ओसवाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत सार्वजनिक रूप से उपद्रव, तेज व लापरवाही से वाहन चलाने, सड़कों पर खतरा पैदा करने और अन्य अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया है।

येरवडा पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, "ओसवाल को शाम को उसके घर से हिरासत में लिया गया। वीडियो सामने आने के बाद से फरार चल रहे आहूजा को बाद में रात में सतारा के कराड तहसील से हिरासत में लिया गया। ओसवाल को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है, क्योंकि हमारा मानना ​​है कि उस समय युवक नशे में थे।"

सोशल मीडिया मंच पर वायरल हुए वीडियो में ओसवाल को महंगी कार की अगली सीट पर बैठे देखा जा सकता है, जबकि उसका साथी आहूजा गाड़ी चलाने से पहले सड़क पर पेशाब करता है। वे घटना का वीडियो बना रहे व्यक्ति की तरफ अश्लील इशारे करते तेजी से भाग जाते है।

इस बीच, पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से पहले आहूजा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप जारी कर अपने कृत्य के लिए माफी मांगी। आहूजा ने वीडियो में कहा, "कृपया मुझे एक मौका दें। मैं अगले आठ घंटों में आत्मसमर्पण कर दूंगा।" 

Web Title: pune Both accused in the case of getting out of BMW car and urinating on the road are in custody

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे