पबजी गेम बना हत्या की वजह, तीन दोस्तों ने गेम हारने के बाद मार डाला दोस्त को

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 1, 2022 02:57 PM2022-03-01T14:57:58+5:302022-03-01T15:07:03+5:30

गेम के दौरान दोस्तों के बीच झगड़ा शुरू हो गया और बात कुछ ज्यादा ही आगे बढ़ गई। चारों दोस्तों में से कथित तौर पर तीन ने अपने दोस्त सईल जाधव पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। चूंकि सभी शराब के नशे में चूर थे, इसलिए उन्होंने ताबड़तोड़ वार करके जाधव की मौके पर ही हत्या कर दी।

Pubg game became the reason for the murder, three friends killed the friend after losing the game | पबजी गेम बना हत्या की वजह, तीन दोस्तों ने गेम हारने के बाद मार डाला दोस्त को

पबजी गेम बना हत्या की वजह, तीन दोस्तों ने गेम हारने के बाद मार डाला दोस्त को

Highlightsचारों दोस्त अक्सर पबजी गेम खेलते थे और हर बार गेम में हुई हार-जीत को लेकर झगड़ा करते थेचारों दोस्तों में से कथित तौर पर तीन ने सईल जाधव पर धारदार चाकू से हमला कर दियापबजी ऑनलाइन मल्टी-प्लेयर गेम है, इसके शिकार बच्चे अक्सर आक्रामक हो जाते हैं

मुंबई: बच्चों में ऑनलाइन गेम खेलने की लत जानलेवा भी हो सकती है। जी हां, ठाणे में एक इसी तरह का वाकया सामने आया है। जिसमें तीन दोस्तों ने पबजी गेम खेलने के बाद आपस में झगड़ा किया और लड़ाई में अपने ही दोस्त को जान से मार डाला।

पुलिस ने हत्या के आरोपी तीन दोस्तों में एक 20 साल के युवा को गिरफ्तार किया, वहीं अन्य दो नाबालिगों को हिरासत में लिया। यह घटना सोमवार की रात ठाणे के वर्तक नगर इलाके की बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि चारों दोस्त ऑनलाइन पबजी गेम खेलने के लती थे और खेलने के वक्त बहुत ही आक्रामक हो जाते थे। पूर्व में भी वो गेम खेलने के दौरान कई बार झगड़ा कर चुके थे लेकिन सोमवार की रात लड़ाई कुछ ज्यादा ही बढ़ गई और उसमें एक दोस्त की जान चली गई।

इस मामले में वर्तक नगर थाने के सीनियर इंस्पेक्टर सदाशिव निकम ने बताया कि चारों दोस्त अक्सर पबजी गेम खेलते थे और हर बार गेम में हुई हार-जीत को लेकर झगड़ा करते थे। सोमवार की रात करीब नौ बजे चारों ने पहले शराब पी और उसके बाद ऑनलाइन पबजी गेम खेलना शुरू किया। वो शाम से ही इस गेम को खेल रहे थे।

इंस्पेक्टर सदाशिव निकम के मुताबिक गेम के दौरान दोस्तों के बीच झगड़ा शुरू हो गया और बात कुछ ज्यादा ही आगे बढ़ गई। चारों दोस्तों में से कथित तौर पर तीन ने अपने दोस्त सईल जाधव पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। चूंकि सभी शराब के नशे में चूर थे, इसलिए उन्होंने ताबड़तोड़ वार करके जाधव की मौके पर ही हत्या कर दी।

थोड़ी देर के बाद पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी की सलई जाधव की उसके तीन दोस्तों ने चाकू मार कर हत्या कर दी है और तीनों शराब के नशे में लाश के पास पड़े हुए हैं।

जानकारी मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। तीनों आरोपियों को पुलिस ने मौके से पकड़ा। पता चला कि आरोपियों में से दो नाबालिग हैं तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया, वहीं तीसरे बालिग युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है और अब आगे की कार्यवाही कर रही है। सलई जाधव की हत्या का मुख्य कारण पबजी है, जो ऑनलाइन मल्टी-प्लेयर गेम है। अक्सर सुना जाता है कि किशोर इस गेम के लती हो जाते हैं। इससे पहले भी इस पबजी गेम के कारण वारदात की कई खबरें आ चुकी हैं।

कई मनोवैज्ञानिक इस गेम के बारे में आशंका जता तुके हैं कि इसे खेलने से मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं तो इसके ध्यान में रखते हुए कोशिश करनी चाहिए कि पैरेंट्स इस गेम से बच्चों को दूर रखें। 

Web Title: Pubg game became the reason for the murder, three friends killed the friend after losing the game

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे