प्रकाशमः चालक को लगी झपकी और कार-ट्रक में टक्कर, 6 की मौत, 1 घायल, महा नंदी तीर्थयात्रा से लौट रहे लोग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 23, 2025 17:10 IST2025-05-23T17:08:55+5:302025-05-23T17:10:28+5:30

Prakasam: पुलिस के अनुसार दुर्घटना अपराह्न करीब 1:40 बजे प्रकाशम जिले के कोमारोलु मंडल के मोटू गांव में कडप्पा, गिड्डालुरू, मरकापुर और अन्य स्थानों को जोड़ने वाले राजमार्ग पर हुई।

Prakasam People return from Maha Nandi pilgrimage car-truck collision 6 dead, 1 injured andhra pradesh | प्रकाशमः चालक को लगी झपकी और कार-ट्रक में टक्कर, 6 की मौत, 1 घायल, महा नंदी तीर्थयात्रा से लौट रहे लोग

file photo

Highlightsहादसा हुआ तब ये लोग महा नंदी से तीर्थयात्रा से लौट रहे थे। आशंका जताई कि संभवतः चालक को झपकी आ गई थी।

Prakasam:आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में शुक्रवार को एक कार और ट्रक की टक्कर में दो महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार दुर्घटना अपराह्न करीब 1:40 बजे प्रकाशम जिले के कोमारोलु मंडल के मोटू गांव में कडप्पा, गिड्डालुरू, मरकापुर और अन्य स्थानों को जोड़ने वाले राजमार्ग पर हुई।

प्रकाशम जिले के पुलिस अधीक्षक ए. आर. दामोदर ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ तब ये लोग महा नंदी से तीर्थयात्रा से लौट रहे थे। सभी स्टुअर्टपुरम गांव के निवासी थे। दामोदर ने बताया, "विपरीत दिशा से आ रही कार ट्रक से टकरा गई। छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।" उन्होंने आशंका जताई कि संभवतः चालक को झपकी आ गई थी।

उत्तर प्रदेश के बांदा में डंपर से कुचलकर मां-बेटी की मौत, एक घायल

बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदाघाट में शुक्रवार को डंपर से कुचलकर एक महिला और उसकी तीन वर्षीय बेटी की मौत हो गयी, जबकि दूसरी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बांदा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजवीर सिंह ने बताया कि जीप से उतरकर सड़क पार कर रही महिला सुनैना (25) और उसकी दो बेटियां परी (तीन) व गुड़िया (पांच) को फतेहपुर से बांदा आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। उन्होंने बताया कि तीनों को गंभीर हालत में तिंदवारी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सुनैना और परी को मृत घोषित कर दिया।

सीओ ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और गंभीर रूप से घायल गुड़िया का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डंपर को जब्त कर लिया है और उसके चालक को पकड़ लिया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Web Title: Prakasam People return from Maha Nandi pilgrimage car-truck collision 6 dead, 1 injured andhra pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे