फांसी पर झूला पुलिस सिपाही सकते में पुलिस कर्मी, 15 घंटों में तीन लोगों की खुदकुशी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 25, 2020 05:30 AM2020-08-25T05:30:47+5:302020-08-25T05:30:47+5:30

इमामवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई. उसने शव मेडिकल रवाना किया. बताया जाता है कि भोयर कुछ समय से नियमित ड्यूटी पर नहीं जाते थे. शहर पुलिस कोविड संक्रमण में जान पर खेलकर ड्यूटी कर रही है. दो कर्मियों की कोविड से जान भी गई है.

Police personnel hanged in police station, three people committed suicide in 15 hours | फांसी पर झूला पुलिस सिपाही सकते में पुलिस कर्मी, 15 घंटों में तीन लोगों की खुदकुशी

मृतक 53 वर्षीय सुनील शेषराव भोयर है. 15 घंटों में तीन लोगों ने खुदकुशी की है.

Highlightsशहर पुलिस के सिपाही ने फांसी लगाकर जान दे दी. सोमवार की दोपहर इमामवाड़ा की महेश कॉलोनी में हुई घटना से पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई

नागपुर: शहर पुलिस के सिपाही ने फांसी लगाकर जान दे दी. सोमवार की दोपहर इमामवाड़ा की महेश कॉलोनी में हुई घटना से पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई. मृतक 53 वर्षीय सुनील शेषराव भोयर है. 15 घंटों में तीन लोगों ने खुदकुशी की है.

भोयर मुख्यालय में तैनात थे. बताया जाता है कि 14 अगस्त को स्नान करने के दौरान गर्म पानी से झुलस गए थे. इसके बाद से घर पर ही थे. उनके बीमारी अवकाश का आवेदन भी घर पर था. परिवार में पत्नी तथा दो बेटे हैं. आज दोपहर भोयर के अलावा पत्नी और बेटा सुमित घर पर था. दोपहर 1.15 बजे पत्नी और बेटा पहली मंजिल पर भोजन कर रहे थे जबकि भोयर नीचे कमरे में थे.

उसी वक्त सुमित से मिलने के लिए उसके दो मित्र घर आए. उन्हें कमरे में फांसी पर लटके भोयर नजर आए. उन्होंने सुमित को घटना की जानकारी दी. सुमित ने पिता को फंदे से उतारकर पुलिस को सूचना दी. इमामवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई. उसने शव मेडिकल रवाना किया. बताया जाता है कि भोयर कुछ समय से नियमित ड्यूटी पर नहीं जाते थे.

शहर पुलिस कोविड संक्रमण में जान पर खेलकर ड्यूटी कर रही है. दो कर्मियों की कोविड से जान भी गई है. भोयर की खुदकुशी से उसके साथी भी सकते में हैं. इसी तरह विजय नगर, कलमना निवासी 25 वर्षीय सागर हरिशचंद्र डेहुनिया ने भी रविवार की रात फांसी लगा ली. सागर मजदूरी करता था. बताया जाता है कि वह काफी समय से अवसाद से ग्रस्त था.

उसने पहले भी खुदकुशी करने का प्रयास किया था. इसी तरह इलेक्ट्रीशियन का काम करनेवाले वैशाली नगर निवासी 25 वर्षीय संजय मारोतराव कैकाड़े भी फांसी पर झूल गया. बताया जाता है कि संजय को शराब की लत थी. हालांकि उसकी खुदकुशी की वजह पता नहीं चल पाई है.

Web Title: Police personnel hanged in police station, three people committed suicide in 15 hours

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे