मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश को ठिकाने लगाने वाले बलराज गिल को पुलिस ने धर दबोचा, उसका साथी रवि बंगा अब भी है फरार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 12, 2024 07:59 AM2024-01-12T07:59:46+5:302024-01-12T08:04:27+5:30

गुरुग्राम के बेहद चर्चित दिव्या पाहुजा मर्डर केस में पुलिस के एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने दिव्या पाहुजा की हत्या के एक आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है।

Police arrested Balraj Gill, who disposed of the body of model Divya Pahuja, his partner Ravi Banga is still absconding | मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश को ठिकाने लगाने वाले बलराज गिल को पुलिस ने धर दबोचा, उसका साथी रवि बंगा अब भी है फरार

फाइल फोटो

Highlightsगुरुग्राम के बेहद चर्चित दिव्या पाहुजा मर्डर केस में पुलिस के एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैपुलिस ने दिव्या पाहुजा की हत्या के एक आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया हैपकड़े गये आरोपी का नाम बलराज गिल है और वह कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है

नई दिल्ली/कोलकाता: गुरुग्राम के बेहद चर्चित दिव्या पाहुजा मर्डर केस में पुलिस के एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जी हां, मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या के एक आरोपी को पुलिस ने बीते गुरुवार को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है।

समाचार वेबसाइट एनडीटीवी के अनुसार पकड़े गये आरोपी का नाम बलराज गिल है और उसने कथित तौर पर एक अन्य आरोपी साथी रवि बंगा के साछ मिलकर दिव्या पाहुज की लाश को ठिकाने लगाया था।

गुरुग्राम पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम में बलराज गिल को कोलकाता हवाई अड्डे पर उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह एक फ्लाइट में सवार होने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने कहा कि बलराज के साथ इस वारदात में शामिल रवि बंगा अब भी फरार है और सर्विंलांस के लिए जरिये पुलिस उसका पता लगाने की कोशिश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि 2 जनवरी को दिव्या को पांच लोग गुरुग्राम के होटल सिटी प्वाइंट ले गए और कमरा नंबर 111 के अंदर कथित तौर पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। इस पूरे प्रकरण में सबसे हैरानी की बात है कि पुलिस आजस तक दिव्या पाहुजा की शव बरामद नहीं कर पायी है।

मामले की जांच कर रहे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि पुलिस टीम को संदेह है कि बलराज सिंह और रवि बंगा दिव्या की लाश लेकर कथित तौर पर बीएमडब्ल्यू कार से फरार हुए थे, उन्होंने लाश को घग्गर नदी में फेंक दिया होगा।

उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस की एक टीम गोताखोरों की मदद से घग्गर नदी में दिव्या की लाश को खोजने औ उसे नदी से बाहर निकालने का प्रयास कर रही है।

इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह, हेमराज और ओमप्रकाश को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सूत्रों ने कहा कि पाहुजा के फोन पर कथित तौर पर होटल सिटी प्वाइंट के मालिक अभिजीत सिंह के कुछ अश्लील वीडियो थे, जिनके आधार पर मॉडल दिव्या कथित तौर पर अभिजीत सिंह को ब्लैकमेल कर रही थी और यही दिव्या की हत्या की वजह बना।

पुलिस ने कहा कि अभिजीत सिंह ने साथियों के साथ मिलकर दिव्या की गोली मारकर हत्या कर दी और लाश को होटल से करीब एक किलोमीटर दूर बलराज गिल को सौंप दी थी। गुरुग्राम पुलिस ने 5 जुलाई को पंजाब के पटियाला में एक बस स्टैंड से हत्या में शामिल बीएमडब्ल्यू कार बरामद की।

27 साल की दिव्या पाहुजा 2016 में अपने तत्कालीन प्रेमी और गुरुग्राम के गैंगस्टर संदीप गाडोली की फर्जी मुठभेड़ में कथित भूमिका के लिए सात साल तक जेल में थी। उसे पिछले साल जून में जमानत मिली थी।

Web Title: Police arrested Balraj Gill, who disposed of the body of model Divya Pahuja, his partner Ravi Banga is still absconding

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे