ठाणे आलीशान परिसर में 4 फ्लैट, कहां से आए इतना पैसा?, आईपीएस अधिकारी रश्मि करंदीकर के पति पुरुषोत्तम चव्हाण पर एक्शन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 7, 2025 11:03 IST2025-11-07T11:01:48+5:302025-11-07T11:03:09+5:30

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 107 के तहत इन फ्लैट को कुर्क करने के लिए अदालत में आवेदन दिया गया है।

police Action taken against IPS officer Rashmi Karandikar's husband Purushottam Chavan 4 flats posh complex in Thane | ठाणे आलीशान परिसर में 4 फ्लैट, कहां से आए इतना पैसा?, आईपीएस अधिकारी रश्मि करंदीकर के पति पुरुषोत्तम चव्हाण पर एक्शन

file photo

Highlightsअपराध शाखा ने चव्हाण के बैंक खातों का ‘फॉरेंसिक ऑडिट’ भी शुरू कर दिया है।संपत्ति को जब्त करने के लिए अदालत की अनुमति ले सकती है।धारा 107 आपराधिक गतिविधि से प्राप्त संपत्ति की कुर्की, जब्ती या बहाली से संबंधित है।

मुंबईः भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की अधिकारी रश्मि करंदीकर के पति पुरुषोत्तम चव्हाण के ठाणे में चार फ्लैट को कुर्क करने के लिए अदालत में अर्जी दी गयी है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। आर्थिक अपराध शाखा चव्हाण के खिलाफ धोखाधड़ी के दो मामलों की जांच कर रही है। अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘ये चारों फ्लैट ठाणे के एक आलीशान परिसर में हैं। ये पुरुषोत्तम चव्हाण से जुड़े हैं। तदनुसार भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 107 के तहत इन फ्लैट को कुर्क करने के लिए अदालत में आवेदन दिया गया है।’’

उन्होंने बताया कि आर्थिक अपराध शाखा ने चव्हाण के बैंक खातों का ‘फॉरेंसिक ऑडिट’ भी शुरू कर दिया है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 107 आपराधिक गतिविधि से प्राप्त संपत्ति की कुर्की, जब्ती या बहाली से संबंधित है। इस धारा के तहत पुलिस ‘‘अपराध से अर्जित आय’’ मानी जाने वाली संपत्ति को जब्त करने के लिए अदालत की अनुमति ले सकती है।

Web Title: police Action taken against IPS officer Rashmi Karandikar's husband Purushottam Chavan 4 flats posh complex in Thane

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे